चारा घोटाले का भंडाफोड़ करने वाले अमित खरे नए सूचना प्रसारण सचिव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 18 मई 2018

चारा घोटाले का भंडाफोड़ करने वाले अमित खरे नए सूचना प्रसारण सचिव

amit-khare-new-information-secretary
नयी दिल्ली, 18 मई, बिहार के चर्चित चारा घोटाले का पर्दाफाश करने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अमित खरे को नया सूचना प्रसारण सचिव बनाया गया है।  केंद्र सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों के विभागों में बड़े स्तर का फेरबदल करते हुए अनूप वधावन को भी वाणिज्य सचिव की जिम्मेदारी दी है। वहीं दिल्ली सरकार के पूर्व मुख्य सचिव एम. एम. कुट्टी को पेट्रोलियम सचिव बनाया गया है। कार्मिक मंत्रालय के आज जारी आदेश के अनुसार कुल 24 शीर्ष आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। रीना रे को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का सचिव बनाया गया है। रीना, अनिल स्वरुप का स्थान लेंगी। वह अभी इसी विभाग में विशेष सचिव हैं। स्वरुप 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वर्ष 1985 बैच के आईएएस खरे अभी अपने कैडर राज्य झारखंड में कार्यरत हैं। वह 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे सूचना प्रसारण सचिव एन. के. सिन्हा का स्थान लेंगे।  उन्होंने जून 1996 में चारा घोटाले का भंडाफोड़ किया था जिसकी आंच तब के बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव तक भी पहुंची थी। उस समय वह चायबासा (अब झारखंड) के उपायुक्त थे । वधावन अभी वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव हैं और उन्हें इसी विभाग में विशेष कार्य अधिकारी बनाया गया था। वह वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया का स्थान लेंगे जो 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रही हैं। 

कुट्टी अभी आर्थिक मामलों के विभाग में विशेष सचिव हैं और वह 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे के. डी. त्रिपाठी से पेट्रोलियम सचिव का पदभार लेंगे। कुट्टी दिल्ली के मुख्य सचिव बनने से पहले तब की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के प्रधान सचिव थे। गुजरात कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी अतनु चक्रवर्ती निवेश एवं लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव होंगे। वह इस समय हाइड्रोकार्बन महानिदेशक हैं। विनय कुमार को इस्पात सचिव बनाया गया है। वह 31 अगस्त को अरुणा शर्मा का कार्यकाल खत्म होने के बाद यह पद संभालेंगे। कुमार को मंत्रालय में ही विशेष कार्य अधिकारी बनाया गया था। उनके पास 31 जुलाई तक वाणिज्य विभाग और लॉजिस्टिक के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। केंद्रीय सतर्कता आयोग की सचिव नीलम साहनी अब सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग की सचिव होंगी। पुष्पा सुब्रहमण्यम, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में नयी सचिव होंगी। मध्यप्रदेश कैडर में कार्यरत दीपक खांडेकर को आदिवासी मामलों के मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है। भारत के महापंजीयक शैलेष को राजभाषा विभाग का सचिव बनाया गया है। हालांकि उनके पास महापंजीयक का अतिरिक्त पदभार बना रहेगा। हीरा लाल समारिया श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सचिव होंगे। इसके अलावा इस हालिया फेर बदल में केंद्र सरकार ने 14 आईएएस अधिकारियों के पद को अस्थायी तौर पर पदोन्नत कर दिया है। जी.सी. मुर्मू राजस्व विभाग में विशेष सचिव, रविंद्र पंवर गृह मंत्रालय में विशेष सचिव एवं वित्तीय सलाहकार, सरस्वती प्रसाद इस्पात मंत्रालय में विशेष सचिव और वित्तीय सलाहकार, सुमित जेरथ विदेश मंत्रालय में विशेष सचिव और वित्तीय सलाहकार होंगे। राष्ट्रीय खनिज विकास निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन. बृजेंद्र कुमार को सचिव का रैंक और पारिश्रमिक दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: