मधुबनी : भाजपा जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोयाँ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 मई 2018

मधुबनी : भाजपा जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोयाँ

bjp-meeting-foolparas
फुलपरास/मधुबनी (रूपेश कुमार) 26 मई, झंझारपुर जिला भाजपा के द्वारा फुलपरास प्रखंड अंतर्गत सुग्गापट्टी पंचायत के भगवती चौक पर अवस्थित स्वर्गीय चंदेश्वर भिंडवार के सभागार में भाजपा के जिला महामंत्री जीवछ भिंडवार के संयोजकत्व एवं श्री सियाराम साहू के अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला के सभी जिला पदाधिकारी सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष सभी बूथ अध्यक्ष उपस्थित हुए। बैठक के शुरूआती कड़ी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के फोटो पर पुष्प अर्पित किया गया।जिला बैठक को संबोधित करते हुए बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी ने पार्टी पदाधिकारियों को बताया कि 26 मई को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 4 साल पूर्ण हो रहा है। आप सभी लोग 26 मई से 11 जून तक सभी बूथ स्तर पर जाकर माननीय प्रधानमंत्री जी के 4 साल की उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचाये। एक मंडल क्षेत्र में चार से पांच टोली का निर्माण कर पब्लिको के बीच में जनसंपर्क अभियान का शुरुआत करें। भाजपा सरकार के प्रमुख उपलब्धियों मैं जैसे घर घर बिजली,उज्ज्वला योजना,एलईडी बल्ब के सस्ते दामों पर उपलब्धता, स्वच्छता अभियान के तहत हर घर शौचालय निर्माण, जन धन योजना जैसे सभी जन कल्याणकारी योजनाएं को प्रत्येक डोर-टू-डोर पहुंचाने का काम शुरू करने का निर्देश भी दिया। बैठक में विधान पार्षद श्री सुमन कुमार महासेठ पूर्व भाजपा के प्रत्याशी प्रमोद कुमार प्रियदर्शी रामसुंदर यादव जिला प्रभारी योगेंद्र ठाकुर महेंद्र महतो कृष्ण कुमार सिंह यादव सुरेंद्र गुप्ता विष्णु टेवरेवाल शुभकांत चौधरी शंकर महतो दीपक झा विजय परसैला श्रवण वनैता दाणी लाल मंडल रामकृष्ण मंडल महेंद्र कुमार पंचायत समिति सदस्य सोहन पासवान सहित कई भाजपाइयों के नेता उपस्थित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: