संविधान व लोकतंत्र खतरे में, नियम-कानून की उड़ रही हैं धज्जियां : रघुवंश प्रसाद सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 17 मई 2018

संविधान व लोकतंत्र खतरे में, नियम-कानून की उड़ रही हैं धज्जियां : रघुवंश प्रसाद सिंह

denger-democracy-raghuvansh-prasad-singh
पटना, 17 मई, कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बी.एस. येदियुरप्पा को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राजद उपाध्यक्ष ने कर्नाटक में बहुमत न होने के बावजूद भाजपा नेता को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाए जाने पर कहा कि भाजपा संविधान, लोकतंत्र और नियम कानून की धज्जियां उड़ा रही है। भाजपा लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली है। पटना में रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्यपाल ने बहुमत का अनादर किया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए पूरे विपक्ष को एकसाथ आना होगा। सिंह ने पिछले साल की याद कराते हुए कहा कि बिहार में राजद सबसे बड़ी पार्टी थी, लेकिन उसे सरकार बनाने का मौका नहीं दिया गया और बहुमत वाली पार्टियों के गठबंधन को सरकार बनाने का न्योता दे दिया गया और कहा गया कि गठबंधन के सदस्यों का संख्या बल बहुमत के आंकड़े से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि आज इसके ठीक उलट कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल (एस) के गठबंधन के पास बहुमत से ज्यादा विधायक होने के बावजूद इन्हें सरकार बनाने का न्योता नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि आज सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को संवाददाता सम्मेलन करना पड़ रहा है। देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। उन्होंने गैर भाजपा दलों को एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि अब सभी विपक्षी दलों को एकसाथ आना चाहिए। सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि 18 मई को राजद लोकतंत्र और संविधान बचाने को लेकर बिहार में राज्यव्यापी धरना देगी।

कोई टिप्पणी नहीं: