भारत को पछाड़कर आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज इंग्लैंड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 मई 2018

भारत को पछाड़कर आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज इंग्लैंड

england-become-no-one-in-icc-ranking
दुबई, दो मई, इंग्लैंड की टीम भारत को पछाड़कर आईसीसी एक दिवसीय क्रिकेट रैकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हो गई है । इंग्लैंड को 2014 . 15 के खराब सत्र के कारण फायदा मिला है जिसमें पूर्ण सदस्यों के खिलाफ 25 में से उसने सात ही वनडे जीते । उस सत्र को ताजा गणना से हटा दिया गया है जबकि 2015 . 16, 2016 . 17 को 50 प्रतिशत गिना गया है । पिछली बार जनवरी 2013 में वनडे रैकिंग में शीर्ष पर आई इंग्लैंड टीम के 125 अंक हैं । दूसरी ओर भारत एक अंक गंवाकर 122 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है । दक्षिण अफ्रीका एक पायदान खिसककर तीसरे स्थान पर आ गया है जिसके 113 अंक है । न्यूजीलैंड उससे एक अंक पीछे चौथे स्थान पर है । बाकी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसके मायने हैं कि मौजूदा शीर्ष 10 टीमें विश्व कप 2019 खेलेंगी । विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया आठ अंक गंवाकर पांचवें स्थान पर है जबकि पाकिस्तान छठे स्थान पर है । बांग्लादेश ( 93 अंक ) को तीन अंक मिले जबकि श्रीलंका ( 77 ) ने सात अंक गंवाये । वेस्टइंउीज ( 69 ) ने पांच अंक गंवाये लेकिन अफगानिस्तान ( 63 ) ने पांच अंक हासिल किये ।  टी20 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं है जिसमें पाकिस्तान शीर्ष पर है । अफगानिस्तान अब श्रीलंका से आगे आठवें स्थान पर है । आस्ट्रेलिया दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है । इनके बाद न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: