मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 26 मई, : 29 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह दिनांक 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मधुबनी जिले में भी मनाया गया था। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक,वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता,पोस्टर पेंटिंग एवं यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहें लोगों से जुर्माना वसूली करने में भी सहयोग किया गया। यथा हैलमेट चेकिंग,बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चालन इत्यादि नियमों के कर रहें लोगों से यातायात नियमों का पालन करने एवं उससे होने वाले नुकसान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। मधुबनी जिले में स्कूली छात्र-छात्राओं ने उक्त कार्य में बेहतर प्रदर्षन किया। साथ ही विद्यालयों के प्राचार्यो एवं अन्य प्रबुद्ध लोगों द्वारा भी सड़क सुरक्षा सप्ताह में जागरूकता हेतु उत्कृष्ठ कार्य किया गया। इस कार्य में स्काउट गाईड के सदस्यों द्वारा भी लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया। जिसको लेकर शनिवार को जिला पदाधिकारी के द्वारा इंडियन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं श्री मनोज कुमार झा,प्राचार्य,रिजनल सेकेड्री स्कूल, श्री श्रवण पूर्वे,निदेषक,विवेकानंद मिषन विद्यापीठ, श्रीमती सुनैना कुमारी,श्रीमती किरण वर्मा,श्री कुंदन सागर, श्री मनीष कुमार ठाकुर(प्रोग्रामर),श्री अरूण कुमार राय,नगर थानाध्यक्ष, श्री अवधेष कुमार, श्री दीपक कुमार, कुमारी ममता सिन्हा, श्री उमाषंकर ठाकुर, श्री आदित्य सिंह एवं विभिन्न पत्रकारों को भी प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आलोचनात्मक और उत्कृष्ट पत्रकारिता के माध्यम से प्रशासन की खामियां दिखाने के लिए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा ईटीवी भारत के पत्रकार अभिजीत कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । जिले के सिर्फ 5 पत्रकारों को ये सम्मान मिला है । इस अवसर पर श्री सुजीत कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी,श्री विनोद कुमार,प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,मधुबनी, श्री अमरनाथ झा,सिविल सर्जन,मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
शनिवार, 26 मई 2018
मधुबनी : सड़क सुरक्षा सप्ताह में जागरूकता के लिये सम्मानित किया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें