बिहार से पांच हजार सत्याग्रही शिरकत करेंगे जन आंदोलन 2018 में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 मई 2018

बिहार से पांच हजार सत्याग्रही शिरकत करेंगे जन आंदोलन 2018 में

  • मजबूती प्रदान करने को लेकर दो दिवसीय ग्रामीण युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर

jan-andolan-
दानापुर। जन आंदोलन 2018 में सत्याग्रहियों की भागीदारी सुनिश्चित करने  के  उद्देश्य से दो दिवसीय ग्रामीण युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ।आज बुधवार को यहाँ के प्रगति भवन में प्रारम्भ हुआ ।  मौके पर एकता परिसद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने जल जंगल जमीन पर जनता के अधिकार के लिए जन सत्याग्रह का आह्वान किया। वहीं सभी उपस्थित कार्यकर्ताओ से अनुरोध किया ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगो की भागीदारी सुनिश्चित कराये।  इस शिविर में पटना एवं भोजपुर के साठ युवा नेतृत्व करने वाले साथी भाग ले रहे हैं। जन आधारित शिविर में सभी प्रतिभागियों ने एक एक किलो अनाज सत्याग्रह कोष में जमा किये। इस शिविर में महिला नेत्री मंजुला डुंगडुंग, सिंधु सिंहा, समाजिक कार्यकर्ता शिव कुमार, नरेश मांझी, सोनी देवी ने सक्रिय रूप से सहयोग दे रहे है। शिविर में तीस गांव के साथियों ने अपने गाँव में आवासीय भूमिहीनता, मनरेगा में व्याप्त भ्रस्टाचार  एवं सामाजिक सुरक्षा योजना में गड़बड़ी की बात बतायी। सभी युवा नेतृत्व करने वाले साथी अपने पच्चीस- पच्चीस प्रतिभागी का नेतृत्व करेंगे। दो अक्टूबर 2018 को हरियाणा के पलवल से दिल्ली कूच में साथी सब शामिल होंगे।साथ ही एकता परिसद बिहार से पांच हजार सत्याग्रहियों को दो अक्टूबर से होने वाले सत्याग्रह यात्रा में शामिल कराएंगे। यह यात्रा भारत सरकार द्वारा भूमि सुधार के लिए किए गए समझौते को लागू करने की मांग को पूरा करवाने के लिए किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: