बिहार : नेहरू युवा केंद्र और यूथ पावर द्वारा संचालित प्रशिक्षण से महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 मई 2018

बिहार : नेहरू युवा केंद्र और यूथ पावर द्वारा संचालित प्रशिक्षण से महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा

women-empowerment-training
समेली। इस प्रखंड में प्रभावशाली ढंग से ' यूथ पावर' नामक स्वयंसेवी   संस्था कार्यशील है। संस्था के कार्यालय परिसर में है सेंटर। यहाँ पर 180 दिवसीय सिलाई-कटाई प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। नेहरु युवा केन्द्र नामक संगठन व यूथ पावर स्वयंसेवी संगठन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित है। यूथ पावर संगठन के अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल ने 180 दिवसीय सिलाई-कटाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य के बारे में बताया कि महिलाओं और बालिकाओं को स्वालम्बन बनाना है। ऐसा करने से प्रशिणार्थी खुद्दार बन पाएंगे। उनको केवल आत्मनिर्भर ही बनाना है। वहीं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा भी मिलेगा।  इन उद्देश्य के तहत ही कार्यक्रम के पाँच माह पूर्ण होने पर मास्टर ट्रेनर रंजिता देवी, रूबी कुमारी, प्रीति कुमारी द्वारा भिजीट किया गया। मौके पर यूथ पावर के अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल, सचिव मिथिलेश कुमार पोद्दार एवं राष्ट्रीय युवा कौर नीरज कुमार उपस्थित थे। मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित कुछ आइटम यथा पैटी कोट, स्कर्ट, ब्लाउज ,कुर्ता, पाजामा आदि का अवलोकन किया और तो और उनसे  बनवाकर भी देखा। मास्टर ट्रेनर रंजिता देवी ने प्रशिक्षुओं के कार्य कुशलता को सराहते हुए इंस्टेक्टर की भूरि-भूरि प्रशंसा की।  संस्था के अध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि प्रशिक्षण कार्य अगले 15 जून को समापन किया जाएगा । समापन समारोह के दौरान सभी 30 प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: