झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 10 मई 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मई

पंचायत चलो अभियान को लेकर भाजपा गा्रमीण मंडल की बैठक संपन्न
  • श्री दुबे ने सरकार की योजनाओं के बारे में दिये टिप्स

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल झाबुआ की बैठक प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे,  के मुख्य आतिथ्य तथा प्रवीण सुराणा के विशेष आतिथ्य एवं गा्रमीण मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया की अध्यक्षता में जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई इस अवसर पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष  भानू भूरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। आगामी 14 मई को पंचायत चलो अभियान के तहत पंचायत प्रवास को लेकर आयोजित इस बैठक में गा्रमीण मंडल की 37 गा्रम पंचायतों में समारोह पूर्वक आयोजन को लेकर शैलेष दुबे द्वारा  पंचायत प्रभारिया एवं प्रवासियों को केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार की विभिन्न कल्याणकारी एवंज न हितैषी योजनाओं के बारे मेंविस्तार से प्रशिक्षण देते हुए बताया कि गा्रमीण मंडल की समस्त 37 गा्रम पंचायतों में केन्द्र की मोदी सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिये जारहे लाभ तथा वर्ष 2022 तक प्रत्येक परिवार को पकका मकान दिलाने की योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कांग्रेस द्वारा इस योजना को लेकर किये जारहे अनर्गल प्रचार का मुहतोड जवाब देने की बात बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में गा्रमीणों को आवास के लिये मात्र 25 से 30 हजार की रकम दी जाती थी उसमें भी भ्रष्टाचार हो जाता था किन्तु मोदीजी के राज में अब पूरा पैसा हितगा्रही के खाते में ही जमा हो रहा है तथा किसी भी प्रकार के बिचैलिये अब नही रहे है । श्री दुबे ने उज्जवला योजना के लाभ का जिक्र करते हुए कहा कि अब हर महिला को किसी भी प्रकार के बंधन के रसोई ग ेस कनेक्शन निशुल्क दिये जारहे है तथा गैस कनेक्शन सहजता से मिल रहे हे । उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की शून्य प्रतिशत व्याज पर किसानों को दिये जाने कर्जे, अस्पताल ले जाने के लिये 108 वाहन योजना, पुलिस विभाग की डायल 100 योजना, जननी एक्सप्रेस योजना, असंगठित मजदूरों को दिये जाने वाले लाभ एवं बीमा सुरक्षा, लाडली लक्ष्मी योजना , खाद बीज एवं यूरिया वितरण की व्यवस्था आदि के बारे में सरकार द्वारा दिये जारहे हितलाभों की विस्तार से जानकारी दी । जिला प्रभारी प्रवीण सुराणा ने गा्रमीण मंडलों की समस्त 37 गा्रम पंचायतों के प्रभारी एवं प्रवासियों की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 14 मई को प्रत्येक गा्रम पंचायत में समारोह पूर्वक भव्य आयोजन किया जाना है तथा भाजयुमो द्वारा आयोजित युवाओं के इस कार्यक्रम में पंचायत क्षेत्र के हितगा्रहियों को आमंन्त्रित करके उनके  अनुभवों को साझा करना तथा गा्रमीणों को सरकार की योजनाओं के लाभ के लिये प्रेरित करना मुख्य उद्देश्य है। गा्रमीण मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गा्रमीण अंचलों में सभी लोगों को सरकार की योजनाओ ं से कुछ न कुछ लाभ मिला है और प्रत्येक हितगा्रही के अनुभव से हम दिशा निर्देश प्राप्त होगा । उन्होने सभी प्रभारियों एवं प्रवासियों से अनुरोध किया  िकवे अपने निश्चित स्थान पर सहभागी होकर भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जनज न तक पहूंचाने में अपनी भूमिका निभावे । बैठक में मेजिया कटारा, बहादूर हटिला, किशोर खराडी,  लाला गारी, सूरभान गुण्डिया, बलवंत मेडा,धन्ना डामोर, संजय भूरिया, जुवानसिंह गुण्डिया, नरवरसिंह भूरिया, मंसूर बिलवाल, धुलु गणावा, श्रीमती विका वसुनिया, कानाबाई सहित बडी संख्या में भाजपाई पदाधिकारी उपस्थित थे ।

नगरपालिका के तीन निर्दलीय पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
  • नगर मंडल की बैठक में 14 मई कों पंचायत प्रवास कार्यक्रम को लेकर तय की गई रूपरेखा

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल झाबुआ की मासिक कामकाजी बैठक जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य शैलेष दुबे के विशेष आतिथ्य में जिला भाजपा कार्यालय पर बुधवार सायंकाल आयोजित की गई। बैठक में प्रवीण सुराणा,  बबलू सकलेचा, जुनेदखान, भूपेश सिंगोड, जुवानसिंह मुण्डिया, इरशाद कुर्रेशी पण्डित महेन्द्र तिवारी,राजेन्द्र सोनी, जैनुद्दीन शेख, मुकेश बुन्देला, पार्षद नरेन्द्र संघवी, पपीश पानेरी, श्रीमती सुनिता कहार, मुकेश अजनार, अंकुर पाठक मथियास भूरिया, मयूरी चैहान, आशा डामोर, विमल दाणी, सहित नगर मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहें । पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण के बाद नगरपालिका झाबुआ के  तीन पार्षद पपीश पानेरी, नरेन्द्र संघवी एवं श्रीमती सुनिता कहार को पुष्पमालायें पहिनाकर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया द्वारा उन्हे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई गई । तीनों पार्षदों ने इस अवसर पर संकल्प व्यक्त किया कि वे भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर भारतीय जना पार्टी की जनहितैषी नीतियों को देखते हुए भाजपा की मजबुती के लिये पूरे मनोवेग के साथ कार्य करेगें । करतल ध्वनि के बीच पार्षदों के भाजपा की सदस्यता प्राप्त करने पर उनका स्वागत किया गया । इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने आगामी 14 मई को पंचायत प्रवास के दौरान नगर मंडल से 25 कार्य कर्ताओं द्वारा कल्याणपुरा, झाबुआ गा्रमीण एवं बोरी मंडल की गा्रम पंचायतों में सहभागिता करने तथा भाजयुमो द्वारा आयोजित पंचायत चलो कार्यक्रम में प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की जन हितैषी योजनाओं की गा्रम पंचायत स्तर तक वातावरण बनाये जाने का  संकल्प लिये जाने की जानकारी दी । कार्यक्रम को जिला प्रभारी प्रवीण सुराणा ने संबोधित करते हुए 14 मई को पंचायत चलों कार्यक्रम के तहत प्रचायत प्रवास के दौरान गा्रम पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागी होने वाले कार्यकर्ताओं तथा 11 युवाओं की टीम द्वारा कृत कार्यो की विस्तार से जानकारी देते हुए इसे शत प्रतिशत सफल बनाने तथा प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जन जन तक जानकारी पहूंचाने तथा हितगा्रही सम्मेलन आयोजित करने की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया । इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे ने अपने  संबोधन में नगरपालिका के तीनों पार्षदों द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर उनका स्वागत करते हुए जिले के सभी 18 भाजपा मंडलों जिसमें 13 गा्रमीण मंडल होकर 392 गा्रम पंचायते है में 14 मई को पंचायत चलो अभियान के दौरान समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित करने की बात विस्तार से बताई । श्री दुबे ने प्रधानमंत्री आवास योजना,उज्जवला योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, 108 योजना, असंगठित मजदूर योजना, विद्युत, सडकों, स्कूलों सहित सभी योजनाओं के बारे में गा्रमीण हितगा्रहियों एवं लोगों को जानकारी दिये जाने की टिप्स देते हुए वहां आयोजित होने  वाले हितगा्रही सम्मेलन में भाजपा की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दिये जाने का आव्हान किया । नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा ने स्वागत भाषण देते हुए नगर मंडल से 25 कार्यकर्ताओं द्वारा कल्याणपुरा, बोरी एवं झाबुआ गा्रमीण अंचल में गा्रम पंचायतों में सरकार की योजनाओें के  बारे मे जानकारी देने की बात कहीं । कार्यक्रम का संचालन भूपेश सिंगोड ने किया । जुवानसिंह गुण्डिया के आभार प्रदर्शन के बाद बैठक की कार्यवाही समाप्त हुई । इस अवसर पर साहित्य का वितरण भी किया गया ।

राकेष सोनी भाजपा नगर मंडल थांदला के उपाध्यक्ष नियुक्त

झाबुआ  । भारतीय जनता पार्टी को जन जन की आस्था एवं विश्वास का प्रतिक बनाने के लिये झाबुआ जिले में जोर शोर से कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा अपनी भूमिका का निर्वाह किया जारहा है । भाजपा नगर मंडल की बैठक में संभागीय पदाधिकारी नगर निगम इन्दौर के सभापति अजयसिंह नरोक्का  एवं भाजपा  जिला महामंत्री प्रफुल्ल गादिया द्वारा विधायक कलसिंह भाबर एवं गणराज आचार्य के प्रस्ताव पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया की अनुमति एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमलेश लोडा की सहमति से  राकेश सोनी को  भाजपा नगर मंडल थांदला का उपाध्यक्ष घोषित कर नियुक्त किया गया है । श्री सोनी को नगर मंडल उपाध्यक्ष नियुक्त करने पर , प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेष दुबे, नगरपरिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र  सोनी, प्रवीण सुराणा, विश्वास सोनी, अशोक अरोडा, विक्रम सिंगोड, गोपाल बैरागी, हेमन्त शर्मा, स्रुरेश राठौर, विपूल आचार्य,पिटर बबेरिया, नटवर पंवार,आदि ने बधाइ्र्रया देते हुए श्री सोनी की सेवायें नगर मंडल में भाजपा के जनाधार को आगे बढाने में उपयोगी बताया है ।

पेंषनर एसोसिऐषन के ज्ञापन का हुआ असर, मुख्यमंत्री ने राजधानी मे 15 मई को बुलाई पेंषनर्स पंचायत
  • जिला स्तरीय आम सभा को स्थगित किया गया

झाबुआ । जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर द्वारा विगत दिनों 5 सूत्री मांगों के साथ ही प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की घोषणा के अनुरूप  राजधानी भोपाल में प्रदेश भर के पेंशनरों  के लिये पेंशनर्स महा पंचायत आहूत किये जाने के लिये ज्ञापन भेजा गया था । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा उक्त ज्ञापन पर गंभीरता से विचार करते हुए आगामी 15 मई मंगलवार को सायंकाल 5 बजे से मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश भर के पेंशनरों के लिये महा पंचायत आयोजित की जारही है । जिला पेंशनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने बताया कि इस महा पंचायत में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा बडी सौगात दी जावेगी और संभवतया सभी पेंशनरों को सातवे वेतनमान के तहत 2.57 फार्मूलें के मान से सातवे वेतनमान के हितलाभ देने की घोषणा भी की जायेगी । श्री राठौर ने बताया कि पेंशनर महा पंचायत के आयोजन को देखते हुए आगामी 15 मई को  जिला पेंशन कार्यालय पर जिला स्तरीय होने वाली आमसभा को स्थगित  किया जाकर इसकी आगामी तिथि की घोषणा पृथक से की जावेगी । श्री राठौर ने जिले के सभी पेंशनरो ं से 15 मई को भोपाल मे आयोजित पेंशनर महा पंचायत में अधिक से अधिक संख्या में सहभागी होने  की अपील की है  ।

कई वर्षों बाद झाबुआ महाविद्यालय को मिला सीनेट में प्रतिनिधित्व -ः जगभागीदारी अध्यक्ष श्री भंडारी
  • विवि कार्य परिषद् के सदस्य मनोनीत होने पर प्राचार्य श्री अनिजवाल का किया गया सम्मान

jhabua news
झाबुआ। स्थानीय शहीद चन्द्रषेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जो कि झाबुआ जिले का अग्रणी काॅलेज भी है, के प्राचार्य डाॅ. एचएल अनिजवाल को देवी अहिल्या विष्वविद्यालय की महत्वपूर्ण कार्य समिति (सीनेट) में प्राचार्य कोटे से सदस्य मनोनीत होने पर जनभागीदारी समिति द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर श्री अनिजवाल का भावभरा सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री अनिजवाल को तिलक छात्र संघ सचिव कु. सिमरन पालिवाल द्वारा लगाया गया। वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. जेसी सिन्हा, रविन्द्रसिंह एवं गीता दुबे द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किए गए। पश्चात् जनभागीदारी समिति अध्यक्ष यषवंत भंडारी, वरिष्ठ सदस्य प्रतापसिंह सिक्का, उमंग सक्सेना, कल्याणसिंह डामोर, श्रीमती अर्चना राठौर द्वारा शाल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंटकर श्री अनिजवाल का आत्मीय सम्मान किया गया।

महाविद्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर होगा
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री भंडारी ने कहा कि प्राचार्य श्री अनिजवाल को उक्त महत्वपूर्ण समिति में सदस्य बनाने से निष्चित तौर पर जिले का यह अग्रणीमहाविद्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर होगा। झाबुआ महाविद्यालय को कई वर्षों बाद देवी अहित्या विष्वविद्यालय की सीनेट में प्राचार्य के कोटे से प्रतिनिधित्व प्राप्त हुआ है, जो हमारे लिए गौरव का विषय है। आपने आषा व्यक्त की कि श्री अनिजवाल कार्य समिति की बैठक में अपने महाविद्यालय के साथ जिले के महाविद्यालयों के विकास के लिए भी प्रयास करेंगे तथा जनभागीदारी समिति द्वारा जो प्रस्ताव पारित हुए है, उनके क्रियान्वयन के लिए सीनेट में अपनी ओर से पक्ष रखेंगे।

जिले के महाविद्यालयों का होगा सर्वांगिण विकास
वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. गीता दुबे ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि डाॅ. अनिजवाल को विष्वविद्यालय कार्य परिषद् के सदस्य के रूप में मनोनीत होने से हम सभी को गर्व है। निष्चित रूप से उनके प्रषासनिक अनुभव एवं कार्यप्रणाली से इस क्षेत्र के सभी महाविद्यालयों के सर्वांगिण विकास  की आपकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। प्राध्यापक डाॅ. रविन्द्रसिंह ने भी बधाई देते हुए कहा कि एक सीनेट सदस्य की हैसियत से डाॅ. अनिजवाल अपनी बात बहुत मजबूती से विष्वविद्यालय कार्य परिषद् में रख सकेंगे। इस अवसर पर जनभागीदार समिति की सदस्य श्रीमती अर्चना राठौर, वरिष्ठ अभिभाषक उमंग सक्सेना, प्रतापसिंह सिक्का कल्याणसिंह डामोर, योगेन्द्र नाहर ने भी संस्था प्राचार्य को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना है।

3 करोड़ 55 लाख की मिली विकास राषि
अपने सम्मान के प्रति उत्तर में श्री अनिजवाल ने बताया कि वे पिछले 4 वर्षों से वे इस महाविद्यालय में प्राचार्य पद पर कार्यरत है। उनके लिए सौभाग्य की बात है कि इस संस्था का प्राचार्य होने के नाते उन्हें विष्वविद्यालय कार्य परिषद् का सदस्य भी मनोनीत किया गया है। आपने कहा कि मेैने विकास की परंपरा को सदैव आगे बढ़ाया है तथा वर्तमान में जनभागीदारी अध्यक्ष श्री भंडारी के नेतृत्व में काॅलेज में कई विकास कार्य प्रगति की ओर है। प्राचार्य ने आगे बताया कि विष्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से नेक का प्रमाण-पत्र होने के पश्चात् इस महाविद्यालय को 3 करोड़ 55 लाख की राषि संस्था के विकास आवंटित की गई है। साथ ही इसी सत्र में उक्त मद् से नवनिर्मित भवन में उत्कृष्ट महाविद्यालय भी प्रारंभ हो जाएगा। जिसकी प्रषासकीय व्यवस्था भी पीजी काॅलेज झाबुआ को दी गई है। जनभागीदारी समिति द्वारा सम्मान करने पर सभी को धन्याद ज्ञापित किया।

श्री डामोर का भी किया गया सम्मान
सम्मान समारोह के दौरान ही जनभागीदारी समिति के सदस्य कल्याणसिंह डामोर को जिला दीनदयाल अंत्योदय समिति में सदस्य मनोनीत होने पर जनभागीदारी समिति एवं उपस्थित प्राध्यापक तथा कर्मचारियों द्वारा भी शाल ओढ़कार श्रीफल भेंटकर एवं पुष्पामाला पहनाकर श्री डामोर का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रषासनिक अधिकारी डाॅ. सुरेषचन्द्र जैन, प्रोफेसर श्रीकांत शाह, अंजना मुवेल, जेएस भूरिया, आरएस अजनार, संजु गांधी सहित महाविद्यालय का स्टाॅफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. विनोद खत्री ने किया एवं आभार जनभागीदारी समिति प्रभारी डाॅ. गोपाल भूरिया ने माना।

मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के लिए बैठक सम्पन्न
  
jhabua news
झाबुआ । जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण के प्रस्तावों पर चर्चा करने के लिए आज कलेक्टर कार्यालय में राजनीतिक दल के प्रतिनिधि एवं अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना ने की । बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री महेशचंद्र जैन, एडीएम श्री एसपीएस चैहान, एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, एसडीएम थांदला मेघनगर श्री अली, एसडीएम झाबुआ राणापुर श्री पर्ते सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में 1200 एवं शहरी क्षेत्रों में 1400 से अधिक मतदाता होने से एवं मतदान केंद्र की दूरी 2 कि.मी. से अधिक होने से मतदानकेंद्रों के युक्तियुक्तकरण के लिए चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्णय लिए गए। झाबुआ जिले में कुल 15 मतदान केंद्रों के लिए प्रस्ताव के लिए चर्चा की गई, जिसमें विधानसभा क्षेत्र झाबुआ में 5, विधानसभा क्षेत्र थांदला में 2, पेटलावद में 8, मतदान केंद्रों की वृद्धि प्रस्तावित की गई। वर्तमान मे जिले में कुल 973 मतदान केंद्र है, वृद्धि के बाद जिले में 988 मतदान केंद्र हो जाऐंगे।

वाहन किराये पर लिए जाने हेतु निविदा आमंत्रित
  
झाबुआ । जिले के तहसील कार्यालयों में कार्यरत तहसीलदारों/अतिरिक्त तहसीलदारों के लिए महेन्द्रा बोलेरो वाहन के समकक्ष वाहन मासिक किराये पर लगाने हेतु इच्छुक निविदाकारों से खुली निविदाएं कार्यालय की शर्तों के अधीन दिनांक 21.5.2018 को सायं 5.00 बजे तक आमंत्रित की गई है। निविदा संबंधी शर्ते कलेक्टर कार्यालय झाबुआ की लेखा शाखा में कार्यालयीन समय में कभी भी देखी/प्राप्त की जा सकती है।

जिले मे 10 मई तक 337360.50 क्विंटल गेहूॅ खरीदा गया, किसानो को 585320467.50 रूपये का हुआ भुगतान

झाबुआ । जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एम के त्यागी ने बताया कि जिले में 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो से 15 मार्च से गेहंू खरीदी प्रारंभ की गई है। जिले में अब तक 337360.50 .क्विंटल गेहॅू सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर खरीदा गया एवं किसानो को ई. पेमेट के माध्यम से 585320467.50 रूपये का भुगतान किया गया। 

जिले में इन 21 केन्द्रो पर हो रहा गेहूॅ उपार्जन
जिले के 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो से गेहूॅ खरीदी का कार्य किया जा रहा है। सहकारी विपणन संस्था मर्या0झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नौेगांवा,  सहकारी विपणन संस्था मर्या0 थांदला,  सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या0 रानापुर, में किसानो के पंजीयन एवं गेहूॅ खरीदी संबंधी कार्य किया जा रहा है।

अब उपार्जन केन्द्र स्तर से किसानो को भेजे जा रहे एसएमएस
प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ उपार्जन के लिये किसानो को उपार्जन केन्द्र पर किस दिन पहुॅचना है इसका एसएमएस अब किसानो को उर्पाजन केन्द्र स्तर से किया जा रहा है। अब उर्पाजन केन्द्र प्रभारी, समिति किसानो को चिन्हित कर उर्पाजन केन्द्र पर गेहूॅ उपार्जन के लिये उतने ही किसानो को संबंधित दिन पर पहुॅचने के लिये एसएमएस भेज रहे है,जितने की व्यवस्था आसानी से उपार्जन केन्द्र पर हो सके।

आधार नंबर में सही जानकारी दर्ज कराने के निर्देश
  
झाबुआ । जनजातीय कार्य विभाग द्वारा विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में अनुसूचित जाति एवं जनजातीय वर्ग के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाता है। विभाग के द्वारा योजनाओं में लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया इस वर्ष से पूर्णतः ऑनलाइन की जा रही है। विभाग की दो प्रमुख योजनाएं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना एवं आवास सहायता योजना पूर्व से ऑनलाइन है। इन सभी योजनाओं में विद्यार्थियों को अपना प्रोफाईल पंजीयन ऑनलाइन कराना होगा। जिसके बाद ही योजना का लाभ प्राप्त करना संभव हो सकेगा। आधार नंबर जिस भी बैंक खातें से लिंक होगा उस खाते में देय राशि का भुगतान होगा। आधार एवं बैंक खाते के नाम की स्पेलिंग एवं विवरण समान होना चाहिये। आवेदकों को डिजीटली साईन ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा। जिनके पास पहले से सक्षम प्राधिकारी द्वारा दिया गया स्थाई जाति प्रमाण पत्र है, वे  व्यक्ति उस स्थाई जाति प्रमाण पत्र के आधार पर लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से डिजिटली साईन जाति प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं और चैथा, समग्र डाटाबेस में अपने आधार नंबर की सही-सही प्रविष्टि करानी होगी। समस्त अनुसूचित जनजाति एवं जाति समुदाय के व्यक्तियों से अपील की गई  है कि वे आधार प्रोफाईल पंजीयन से पहले उक्त चार कार्यवाहियां पूर्ण कर लें।

निर्वाचक नामावली में एक से अधिक जगह नाम होने पर भरें फार्म नंबर-7
  
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली को पूरी तरह शुद्ध एवं पारदर्शी बनाने की दिशा में कार्यवाही की जा रही है। जिन मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में एक से अधिक स्थान पर है, वे नियमानुसार फार्म नंबर 7 भरकर अन्य जगह से अपना नाम हटवा सकते हैं।

हाथकरघा विभाग द्वारा स्वरोजगार स्थापना के लिए दिया जा रहा है ऋण
  
झाबुआ । कुटीर एवं ग्रामोद्योग के अन्तर्गत राज्य शासन के हाथकरघा विभाग द्वारा स्वरोजगार संबंधित विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाऐं संचालित हैं। विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना व मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के अन्तर्गत समाज के सभी वर्गों के लिये स्वंय का उद्योग स्थापित करने विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में परियोजना लागत 50 हजार रूपये से अधिकतम 10 लाख रूपये तक है। इसमें सामान्य वर्ग के लिये मार्जिन मनी अनुदान राशि रूपये परियोजना लागत की 15 प्रतिशत जो कि अधिकतम 01 लाख रूपये है, यह बी.पी.एल. अनु.जाति-जनजाति अन्य पिछडा वर्ग महिला अल्पसंख्यक व निःशक्तजन के लिये 30 प्रतिशत जो अधिकतम 02 लाख रूपये होगी। परियोजना लागत की शेष राशि बैंक वित्तीय संस्थान से ऋण के रूप में स्वीकृत कराई जायेगी। मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना में 50 हजार से 2 करोड़ तक प्रावधान है। इस योजना में सामान्य वर्ग हेतु परियोजना लागत पर मार्जिन मनी 15 प्रतिशत अधिकतम 12 लाख बी.पी.एल. हेतु परियोजना लागत पर 20 प्रतिशत अधिकतम राशि रूपये 18 लाख तक होगी। उक्त योजनाओं का लाभ लेने के लिये आवेदन एम.पी. ऑनलाईन अथवा कियोस्क सेंटर से आवेदन कर सकते हैं। स्वरोजगार योजना संबंधी योजनाओ का लाभ लेने के लिये इच्छुक व्यक्ति विस्तृत जानकारी हेतु जिला हाथकरघा कार्यालय कार्यालयीन समय में सम्पर्क प्राप्त कर सकते हैं।

राष्ट्रीय प्रतिभा ख¨ज परीक्षा 13 मई क¨
  
झाबुआ । राष्ट्रीय प्रतिभा ख¨ज परीक्षा (एनटीएसई) के द्वितीय चरण की परीक्षा के लिये मध्यप्रदेश के 276 विद्यार्थी पात्र घ¨षित किये गये हैं। ये सभी विद्यार्थी अब 13 मई 2018 क¨ द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल ह¨ंगे। परीक्षा प्रवेश पत्र एन.सी.ई.आर.टी ने अपने वेब प¨र्टल पर उपलब्ध करा दिये हैं। चयनित परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र इंटरनेट पर ूूूण्दबमतजण्पदबण्पद/दजेण्2018 ंकउपजबंतकण्चक िसे डाउनल¨ड कर सकते हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र ने सभी ज़िला शिक्षा अधिकारिय¨ं अ©र संकुल प्राचायर्¨ क¨ निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्र के चयनित विद्यार्थिय¨ं से संपर्क कर द्वितीय चरण की परीक्षा के लिये उनके प्रवेश-पत्र उपलब्ध करवाने में सहायता करें। विद्यार्थिय¨ं क¨ प्रवेश पत्र के लिये किसी भी प्रकार की कठिनाई न ह¨, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये।

कोई टिप्पणी नहीं: