मेरा पहला क्रश थीं माधुरी : सिद्दार्थ आनंद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 19 मई 2018

मेरा पहला क्रश थीं माधुरी : सिद्दार्थ आनंद

madhuri-dixit-siddharth-anand-first-crush
मुंबई, 19 मई, फिल्मकार सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि उन्हें अभिनेत्री माधुरी बहुत अच्छी लगती हैं और जिस तरह से वह प्रस्तुति देती हैं उसके वह बड़े प्रशंसक हैं। एक बयान के मुताबिक, फिल्म निर्माता ने अपने क्रश का खुलासा उस वक्त किया, जब अभिनेत्री 'डांस इंडिया डांस लिल मास्टर्स' के सेट पर पहुंची। वह अपनी आगामी फिल्म 'बकेट लिस्ट' के प्रचार के लिए पहुंची। रियलिटी शो की मेजबानी कर रहे आनंद ने कहा, "मैं माधुरी का बड़ा प्रशंसक हूं। मैंने जब बांद्रा टॉकीज में 'दिल' देखी तो मुझे उनके आर्कषण और अभिनय से प्यार हो गया और 'तेजाब' देखने के बाद मुझे आखिरकार अपना पसंदीदा कलाकार मिल गया।" उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें देखने के लिए कई-कई बार उनकी फिल्में देखीं। मैंने 'कह दो के तुम हो मेरी' की धुन बजाने के लिए पियानो सीखा, जो आज भी मेरा पसंदीदा गीत है। एक निर्देशक के नाते मैं आज भी अपनी खुद की फिल्मों के संगीत से अच्छी तरह वाकिफ नहीं हूं, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि इस गीत को मैं पियानो पर अच्छे से बजा सकता हूं।" माधुरी ने प्रशंसा के लिए निर्देशक का आभार व्यक्त किया। जीटीवी पर शनिवार और रविवार को इस कड़ी का प्रसारण होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: