नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम के फैसले का महबूबा ने किया स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 मई 2018

नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम के फैसले का महबूबा ने किया स्वागत

mahboobaa-welcome-Armistice-on-loc
श्रीनगर 30 मई, जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को भारत और पाकिस्तान के महानिदेशक-सैन्य अभियान (डीजीएमओ) के उस निर्णय का स्वागत किया जिसमें वर्ष 2003 में हुए संघर्षविराम को पुन: लागू किये जाने पर बल दिया गया।  सुश्री मुफ्ती ने ट्वीट किया , “ दोनों देशों के डीजीएमओ द्वारा नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम की प्रतिबद्धता की पुनरावृत्ति का यह कदम स्वागत योग्य है। इस कदम से दोनों ओर के नागरिकों को काफी लाभ होगा। सीमा पर शांति स्थापित किया जाना पहला आवश्यक कदम है। मुझे उम्मीद है यह कायम रहेगी।” भारत और पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से सटे अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर शांति स्थापित करने के उद्देश्य से 2003 में संघर्षविराम की घोषणा की थी, लेकिन पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम के उल्लंघन के कारण अब तक 50 से अधिक लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है , जिनमें आम नागरिकों के साथ सुरक्षा बल के जवान भी शामिल है।  संघर्षविराम उल्लंघन के विरोध में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। हाल ही में भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा था कि यदि पाकिस्तान शांति चाहता है तो सीमा पार से आतंकवादियों को भेजना बंद करना होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: