पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने का मेरा चैलेंज स्वीकारें प्रधानमंत्री : राहुल गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 मई 2018

पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने का मेरा चैलेंज स्वीकारें प्रधानमंत्री : राहुल गांधी

modi-accept-my-challenge-reduce-petroleum-price-rahul
नयी दिल्ली, 24 मई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली का ‘फिटनेस चैलेंज’ स्वीकार किए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अब पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने का उनका ‘चैलेंज’ स्वीकार करें। राहुल ने यह भी कहा कि अगर प्रधानमंत्री उनका यह चैलेंज स्वीकार नहीं करते हैं तो फिर कांग्रेस पूरे देश में आंदोलन करेगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रिय प्रधानमंत्री, अच्छा लगा कि आपने विराट कोहली का फिटनेस चैलेंज स्वीकार किया है। यहां एक चैलेंज मेरी तरफ से है : ईंधन की कीमतें कम करिए, नहीं तो कांग्रेस राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगी।’’  दरअसल, कोहली ने ट्विटर पर खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा शुरू की गई मुहिम ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को टैग किया था ।  इस पर मोदी ने चैलेंज को स्वीकार करते हुए आज ट्वीट किया ,‘‘ चुनौती स्वीकार है विराट । मैं जल्दी ही अपना फिटनेस चैलेंज वीडियो अपलोड करूंगा ।’’ 

कोई टिप्पणी नहीं: