मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 21 मई , आज भारत में संचार क्रांति के जनक और पु्र्व प्रधानमंत्री स्व०राजीव गांधी जी के 27वीं पुण्यतिथी के अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्र सरसोपाही (नवटोल) में एनएसयुआई के तत्वाधान में बेनीपट्टी विधानसभा की विधायक भावनाझा , एनएसयुआई जिलाअध्यक्ष नीतीश झा, एंव युवा नेता प्रशान्त झा के द्वारा बच्चों के बीच पठन-पाठन सामाग्री का वितरण किया गया , भावना झा ने राजीव जी के योगदान और उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये उन्हे अाधुनिक भारत का निर्माता बताया ,इस मौके पर कांग्रेस सचिव तंत्रनाथ झा युवा कांग्रेस नेता प्रमोद कुमार मंडल तथा एनसयुआई सदस्य रंजीत पासवान , आईटी सेल मधुबनी काग्रेंस अध्यक्ष केशव झा एंव भारी संख्या में ग्रामीण की उपस्थिती रही!
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 21 मई , आज भारत में संचार क्रांति के जनक और पु्र्व प्रधानमंत्री स्व०राजीव गांधी जी के 27वीं पुण्यतिथी के अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्र सरसोपाही (नवटोल) में एनएसयुआई के तत्वाधान में बेनीपट्टी विधानसभा की विधायक भावनाझा , एनएसयुआई जिलाअध्यक्ष नीतीश झा, एंव युवा नेता प्रशान्त झा के द्वारा बच्चों के बीच पठन-पाठन सामाग्री का वितरण किया गया , भावना झा ने राजीव जी के योगदान और उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये उन्हे अाधुनिक भारत का निर्माता बताया ,इस मौके पर कांग्रेस सचिव तंत्रनाथ झा युवा कांग्रेस नेता प्रमोद कुमार मंडल तथा एनसयुआई सदस्य रंजीत पासवान , आईटी सेल मधुबनी काग्रेंस अध्यक्ष केशव झा एंव भारी संख्या में ग्रामीण की उपस्थिती रही!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें