प्लातिनी ने कहा, फीफा को अब उनका प्रतिबंध समाप्त कर देना चाहिए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 मई 2018

प्लातिनी ने कहा, फीफा को अब उनका प्रतिबंध समाप्त कर देना चाहिए

platini-say-remove-ban
पेरिस, 26 मई, यूएफा के पूर्व अध्यक्ष माइकल प्लातिनी ने आज कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फीफा में इतनी ‘शिष्टता’ होगी कि वह उन पर विश्व फुटबाल संस्था द्वारा लगाये गये प्रतिबंध को हटा देगा।  उन्होंने  कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि फीफा में मेरे निलंबन को हटाने का साहस और शालीनता होगी। ’’  प्लातिनी पर चार साल का प्रतिबंध लगाया गया था जो अक्तूबर 2019 में समाप्त हो जायेगा। उन्हें 2011 में फीफा से उस काम के लिये 20 लाख डालर का भुगतान किया गया था जो उन्होंने एक दशक पहले किया था और इस करार के लिये कोई अनुबंध भी मौजूद नहीं था।  फीफा के तब के प्रमुख सेप ब्लाटर ने इस भुगतान को अधिकृत किया था। ब्लाटर भी अभी प्रतिबंधित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर ऐसा नहीं होता है तो मेरे कानूनी सलाहकार यह सुनिश्चित करने के लिये जरूरी कदम उठायेंगे कि फीफा द्वारा लगाया निलंबन हट जाये। यह नाटक अभी खत्म नहीं हुआ है। ’’ 

कोई टिप्पणी नहीं: