सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 मई 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 मई

नगर में पेयजन आपूर्ति करने कलेक्टर ने ली आवश्यक बैठक

sehore news
नगर में पेयजन आपूर्ति करने की दिशा में मंगलवार 29 मई 18 को कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने सेवानिवृत्त ईई पीएचई श्री बीपी खरे एवं सीएमओ नगरपालिका श्री सुधीर कुमार सिंह के साथ बैठक आयोजित की। इस मौके पर एडीएम श्री विनोद चतुर्वेदी भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री पिथोड़े ने श्री खरे से 15 जून तक  नगर में पेयजल आपूर्ति करने की दिशा में आवश्यक चर्चा की। उन्होंने कहा कि आप सीहोर की भौगोलिक स्थिति से भलिभांति परिचित हैं। इस दिशा में आप महत्वपूर्ण सुझाव दे सकते हैं। श्री खरे ने कहा कि नगर के पेयजल आपूर्ति के मुख्य स्त्रोतों में भगवानपुरा और जमोनिया तालाब तो सूख चुके हैंए सिर्फ काहिरी स्टाफ डेम से ही पानी की आपूर्ति कर सकते हैं। काहिरी में एक.दो जल स्त्रोत ऐसे हैं जहां से पानी लिफ़ट करके हम 15 जून तक नगर को पानी दे सकते हैं। इसके साथ ही कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने बताया कि नगर के जीवित कुओं की सफाई का कार्य शुरु करा दिया गया है। आवश्यकता पड़ने पर हम विभिन्न वार्डों में स्थित कुओं में टैंकर से पानी डलवाकर नागरिकों को पानी की आवश्यकता की पूर्ति कर सकते हैं।  

रोजगार में का आयोजन 6 जून को नसरुल्लागंज में

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सीहोर जिला रोजगार कार्यालय सीहोर के माध्यम से बेरोजगारों के लिए रोजगार मेले का आयोजन 6 जून 2018 को प्रातरू 11ण्00 बजे जनपद पंचायत नसरुल्लागंज में किया जाएगा। जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन किया जाएगा। अतरू इच्छुक आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित होंवे। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 6260632579 पर संपर्क कर सकते हैं। 

नर्मदा सेवा मिशन के तहत होगा पुस्तिका का विमोचन

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर ने बताया कि नर्मदा सेवा यात्रा के समापन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदा सेवा मिशन के तहत किए गए कार्यों के लिए एक पुस्तिका का विमोचन किया जाना प्रस्तावित है। अतरू इस हेतु नर्मदा सेवा मिशन के तहत विभाग अन्तर्गत चिन्हांकित गतिविध संबंधी अद्धतन जानाकरी एवं गतिविधियों के फोटोग्राफ 2 दिवस में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि शासन को समय सीमा में जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।  

जांच के बाद अमानक स्तर का 224 क़िवंटल गेंहू जप्त

जिला आपूर्ति अधिकारी सीहोर को दूरभाष पर सूचना मिली कि चरनाल खरीदी केन्द्र पर व्यापारी द्वारा कचराध् मिटटी युक्त गेंहू बेचने लाया गया है। जिसकी जांच सहायक आपूर्ति अधिकारी सीहोर एण्एसण्खान  द्वारा की गई। जाचं के बाद पाया गया है चरनाल खरीदी केन्द्र में 448 कटटी गेंहू कुल वजन 224 क़िवंटल जो अत्यधिक कचरा ध् मिटटी युक्त था जिसमें धुन लगा पाया गया। उक्त गेंहू 18 मई 2018 को खरीदी केन्द्र कार्य बंद होने के उपरांत 20 व 21 मई 2018 की रात्रि में लाया गया था। अमानक स्तर का गेंहू पाए जाने पर गेंहू का सेंपल लिया गया जिसको सील बंद किया गया व मौजूद 224 क़िंवटल गेंहू जप्त किया गया।  मध्यप्रदेश शासन खाद्ध नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अंर्तगत समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी मानक स्तर पर ही की जाना है तथा अमानक स्तर पर उपज क्रय करने पर समिति के प्रबंधन तथा उपार्जन केन्द्र प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश हैं। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा भी सभी खरीदी केन्द्रों को निर्देश दिए गए हैं कि मानक स्तर का ही गेंहू क्रय किया जाए। अमानक स्तर पर खरीदी की जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी। सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री खान द्वारा चरनाल खरीदी केन्द्र के विरुद्ध अमानक खरीदे गए गेंहू का प्रकरण बनाकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रेषित किया गया।

महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षकों की विभागीय समीक्षा बैठक
  • कलेक्टर द्वारा अनुपस्थित सुपरवाईजर की दो वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस

sehore news
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री संजय प्रताप सिंह एवं जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी द्वारा सीहोर जिले की समस्त पर्यवेक्षको की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें बिना अनुमति के अनुपस्थित सीहोर ग्रामीण की सुपरवाईजर सुश्री नीलम शर्मा को कलेक्टर श्री तरूण पिथौडे ने दो वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस जारी किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अटल बाल मिषन कार्ययोजना अंतर्गत उमंग शिविर हेतु चयनित गांवों में पर्यवेक्षकों को तीन दिवसीय ग्राम स्तरीय प्रषिक्षण देने एवं अपूर्ण/निर्माणाधीन एवं अप्रारंभ भवनों वाले ग्रामों में भ्रमण कर भवनों के निर्माण में प्रगति लाने एवं वस्तु स्थिति से प्रतिमाह अवगत कराने के निर्देष दिये गये तथा साथ ही अतिकम वजन बच्चों वाले गांवों में अधिक से अधिक भ्रमण करने, आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन सूचारू रूप से होवे एवं सभी केन्द्रो पर नाष्ता एवं खाना समय पर प्रदान कराने तथा एनआरसी में बच्चों को शत-प्रतिशत भर्ती कराने के निर्देश भी दिये गये।  जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी द्वारा समस्त पर्यवेक्षकों को निर्देश दिये गये कि लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत दिये गये लक्ष्य की शत प्रतिषत पूर्ति समय पर की जावें। छात्रवृत्ति हेतु कक्षा छठवीं में प्रवेष करने वाली बालिकाओं की जानकारी से अवगत करावें एवं शौर्य दल की मासिक बैठक प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर आयोजित कर ग्राम में महिला अपराध एवं महिला हिंसा को कम करने एवं लाड़ो अभियान अंतर्गत जिस गांव में अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोके गये है उन परिवारों को उचित परामर्ष देकर बालिकाओं को कौषल उन्नयन एवं व्यवसायिक प्रषिक्षण देने संबंधी कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया। बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान अंतर्गत जिले के संवेदनषील गांवों एवं वार्डो जहां षिषु लिंगानुपात में बहुत अंतर है वहां लिंगानुपात कम करने एवं बेटियों को पढ़ाने हेतु प्रोत्साहन करने एवं मुख्यमंत्री महिला सषक्तिकरण योजना अंतर्गत विपत्तिग्रस्त महिला का चयन कर योजना का लाभ दिला कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के संबंध में निर्देष दिये गये। सषक्त वाहिनी अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रषिक्षण हेतु बालिकाओं के प्रोत्साहन के लिये भी निर्देषित किया गया।

हिन्दू ही आगे संगठन की जिला कार्यकारिणी का गठन, प्रांताध्यक्ष ने किया कार्यकर्ताओं को संबोधित 

sehore news
सीहेार। मंगलवार को हिन्दू ही आगे संगठन की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिला बैठक का आयोजन महंत हंसदास मठ परिसर में प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष अतुल राठौर की अध्यक्षता में किया गया। राम दरबार की पूजा अर्चना कर राठौर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।  श्री राठौर ने कहा कि हिन्दू हित के लिए कार्यकर्ता के रूप में हम अन्य संगठनों में कार्य करते रहे है। यह संगठन अपने मूल उद्देश्य से हट गए है। इन संगठनों से हिन्दू हितैशी बात करने वाले कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जाने लगा है। हिन्दू हद्रय डॉ प्रवीण भाई तोगडिय़ा ने हिन्दू ही आगे संगठन का निर्माण किया है संगठन का उददेश्य भव्य राम मंदिर का निर्माण धारा ३७० हटाने एवं समान नागरिक संहिता लागू किए जाना है। सर्व सहमति से जिला संगठन कार्यकारिणी का गठन किया गया है जिस में  जिलाध्यक्ष मनीष मेवाड़ा उपाध्यक्ष धीरज ठाकुर, मुकेश परमार, महासचिव मनोज आर्य, सचिव सूनील परमार, राजकुमार सेन, कोषाध्यक्ष मदन राजपूत, युवा अध्यक्ष राहुल राजपुत, किसान अध्यक्ष पृथ्वी सिंह मेवाड़ा, छात्र संघ अध्यक्ष पम्मी मेवाड़ा, किसान संघ उपाध्यक्ष घनश्याम सिंह ठाकुर, अनार सिंह रघुवंशी को संगठन की जिम्मेदारी सौपी गई। बैठक में प्रमुख रूप से ज्ञान सिंह मेवाड़ा, अंकित व्यास ,राकेश चंद्र वंशी नारेश साहू, तरूण राठौर प्रकाश परमार, शंकर ठाकुर, जितेंद्र मीणा सतीष मंडलोई, मुकेश विश्वाकर्मा, भैयालाल मीना, पकंज नवीन राठौर मौजूद थे। 

कर्नाटक हार का बदला ले रहीं है भाजपा, भाकपा कहा जनता महंगाई से त्रस्त 
  • पेट्रोल डीजल से हटाओं टेक्स, दाम करो आधे, राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को दिया मांग पत्र 

sehore news
सीहोर। कच्चे तेल कि कीमत दुनिया के बाजार में काफी कम है, टेक्स लगाने के बाद भी देश में पेट्रोल ३६ रूपए लीटर बेचा जा सकता है लेकिन भाजपा कर्नाटक हार का बदला आमजनता से ले रहीं है और ३६ रूपए के पेट्रोल के ८६ रूपए वसूल रहीं है ये बात मंगलवार को कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम दिए शिकायती पत्र में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नेता माखन सिंह सोलंकी ने कहीं। सोलंकी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल के दाम आधे करने की मांग राष्ट्रपति से देशहित में की है। सोलंकी ने कहा कि पेट्रोल डीजल के रोज रोज बढ़ते दाम से जनता परेशान है। केंद्र एवं प्रदेश कि भाजपा सरकार पेट्रोल डीजल पर जबरदस्त टेक्स लगा रहीं है जिस भार केवल किसान, मजदूर, और आम जनता पर पड़ रहा है। सामान्य यातायात एवं माल भाड़े में काफी बढ़ोतरी कर दी गई है जिस से महंगाई लगातार बढ़ती जा रहीं है। भाकपा तेजी से बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों के लिए भाजपा को जिम्मेदार मानती है। जब पड़ोसी देशों में पेट्रोल डीजल ६० रूपए तक लीटर में उपलब्ध है तो फिर भारत में ८६ लीटर क्यों है। इसी प्रकार रसोई गैस के दाम भी लगातार बढ़ाए जा रहे है जिस से महिलाओं का घर चलाना मुश्किल हो गया है। ्रभाकपा कार्यकर्ता राजेश मालवीय, सौरम बाई राजपूत, विनिता, सुनीता गिर, कली बाई, चैन सिंह पेरवाल, आजद कुमारी, विजय प्रजापति, रमेश मालवीय मौजूद थे। 

आज लोजपा की निकलेगी वाहन रैली 

सीहोर। लोकजन शक्ति पार्टी इकाई सीहेार के कार्यकर्ताओं के द्वारा तहसील चौराहा से सुबह १० बजे वाहन रैली निकाली जाएगी। पार्टी के गगन राठौर ने बताया की कोतवाली चौराहा पर सुबह ११ बजे प्रदेश महासचिव कमलेश माहेश्वरी को उपभोक्ता मामले खाद्य उवं सार्वजनकि वितरण मंत्रालय भारत सरकार भारतीय खाद्य निगम मध्य प्रदेश का सलाहार समिति का सदस्य मोनोनीत होने पर जिला इकाई के द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: