भुवनेश्वर , 28 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ओडिशा की एक गृहिणी से कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी पाने में आ रही किसी समस्या के बारे में वह सीधे उनसे बात करें। वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए ओडिशा के आदिवासी जिले मयूरभंज में उज्ज्वला योजना की महिला लाभार्थियों से बात कर रहे थे। प्रधानमंत्री के वार्तालाप के दौरान संवाददाता भी वहां मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने सुचष्मिता कबाता से जानना चाहा कि क्या वह नियमित तौर पर एलपीजी प्राप्त कर रही हैं या सब्सिडी हासिल करने में उन्हें कोई समस्या आ रही है? मोदी ने उनसे कहा कि एलपीजी हासिल करने के लिए किसी बिचौलिये पर निर्भर नहीं करें और योजना के बारे में किसी भी समस्या के लिए सीधे उन्हें लिखें। ओडिशा में योजना के तहत 25 लाख लाभार्थियों में शामिल सुचष्मिता को इस वर्ष दो मई को एलपीजी कनेक्शन मिला है। उसने मोदी से कहा , ‘‘ पहले मैं लकड़ी जलाकर खाना बनाती थी जिसमें काफी समय लगता था। एलपीजी कनेक्शन मिलने के बाद मैं एक घंटे के अंदर खाना पका लेती हूं और बच्चों के साथ समय गुजारती हूं। ’’ सुचष्मिता ने कहा , ‘‘ बारिश के मौसम में मैं बच्चों के लिए खाना नहीं बना पाती थी। ’’ पीएमओ ने अपने ट्विटर पर सुचष्मिता कबाता और योजना से किस तरह उसकी जिंदगी में बदलाव आए , उसके बारे में जिक्र किया है।
सोमवार, 28 मई 2018
उज्ज्वला योजना में समस्या आने पर सीधे मुझसे बात करें : प्रधानमंत्री
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें