नयी दिल्ली 30 मई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस पर राज्य को “श्मशान भूमि” में बदलने का आरोप लगाते हुए कहा कि त्रिलोचन महतो की दुखद मौत “व्यर्थ नहीं होगी”। “भाजपा कार्यकर्ता होने पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने पुरलिया में 18 वर्षीय भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की थी। बंगाल भाजपा ईकाई के एक ट्वीट में कहा “आप 18 वर्ष के हैं और भाजपा कार्यकर्ता, आज आपका आखिरी दिन है।” इसने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने राज्य को “श्मशान भूमि” में बदल दिया है, पंचायत चुनाव से पहले और उसके बाद हिंसा में 18 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गयी थी। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया कि ममता बनर्जी की सरकार राज्य में हिंसा के पथ पर चल रही है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक ट्वीट में कहा, “वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस ने हिंसा की सभी हदों को पार करते हुए वाम दलों को भी पीछे छोड़ दिया है। पूरी भाजपा इस त्रासदी के नुकसान पर शोक व्यक्त करती है और दुःख की इस घड़ी में त्रिलोचन महतो के परिवार के साथ दृढ़ता के साथ खड़ी है। संगठन और विचारधारा के लिए उनका बलिदान व्यर्थ नहीं होगा। ओम शांति शांति शांति।”
गुरुवार, 31 मई 2018

तृणमूल ने हिंसा के मामले में वामदलों को पछाड़ा : अमित शाह
Tags
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें