दुमका : राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा ने किया केन्द्रीय कारा, दुमका का निरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 मई 2018

दुमका : राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा ने किया केन्द्रीय कारा, दुमका का निरीक्षण

women-commission-visit-centraal-jail-dumaka
दुमका ( अमरेन्द्र सुमन) राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कल्याणी शरण ने दिन मंगलवार को केन्द्रीय कारा, दुमका का निरीक्षण किया।  जेल में साफ-सफाई व अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया। राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा ने कहा कि जेल मंे महिला कैदियों को सारी जरूरी सुविधायें दी जा रही हैं। महिला कैदी बिल्कुल सुरक्षित है। कौशल विकास के तहत महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करना आवश्यक है। कहा कि महिलाओं से जुड़े मामलों पर आयोग खुद संज्ञान लेता है। आयोग आपके द्वार पहुंचकर महिला से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रहा है। महिला सुरक्षित रहेंगी तभी समाज का विकास हो सकेगा। उन्होंने जेल के निरीक्षण के दौरान महिला कैदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना तथा संबंधित पदाधिकारी को उनकी समस्याओं को  दूर करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा की दोषी बचें नहीं, किन्तु निर्दोषों को सजा न हो इसका ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा 23 मई को झारखंड राज्य महिला आयोग के द्वारा परिसदन दुमका में पूर्वा0 11ः 00 बजे से आॅपेन कोर्ट (खुली अदालत) का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर दुमका, गोड्डा व जामताड़ा के पूर्व सेे दर्ज मामलों की सुनवाई की जायेगी। आयोग के द्वारा नये मामलों की भी सुनवाई की जायेगी। कोई भी पीड़ित महिला अपनी शिकायत आयोग के समक्ष रख सकती हैं। मालूम हो, राष्ट्रीय महिला आयोग के निदेश पर राज्य महिला आयोग द्वारा कानूनी जागरूकता संबंधित दो दिवसीय कार्यषाला का आयोजन इन्डोर स्टेडियम में किया गया। इस कार्यषाला में महिलाओं को कानूनी जानकारियाँ दी गई तथा उनके हक के बारे में भी उन्हें बताया गया। कार्यशाला का समापन मंगलवार को विधिवत रूप से किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: