छत्तीसगढ़ : आठ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 18 जून 2018

छत्तीसगढ़ : आठ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

8-naxal-surrender
रायपुर, 18 जून, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में आठ नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। बस्तर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर स्थित सीआरपीएफ की 80वीं बटालियन के मुख्यालय में आठ नक्सलियों ने सीआरपीएफ और पुलिस अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में जग्गु पोडियामी (59), बामन (32), लखमु (25), तेलगु (22), सन्नु (25), लालू (28), हिड़मा (23) और नवीन उर्फ लच्छु शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नवीन आमदई घाटी एलओएस का सदस्य था। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली 2014 से संगठन के साथ थे। उनके खिलाफ रेल पटरी को नुकसान पहुंचाने और सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आग लगाने के आरोप है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने बताया कि उन्होंने माओवादियों की खोखली विचारधारा और हिंसा से त्रस्त होकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है। अब वह मुख्यधारा में शामिल होकर बेहतर जिंदगी जीना चाहते हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 10 हजार रूपये की नकदी, कपड़े और अन्य सामान ​प्रदान किया गया है। वहीं राज्य शासन की पुनर्वास नीति के तहत उनकी मदद की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: