आरोप पत्र को लेकर दिल्ली पुलिस पर आप का प्रहार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 जून 2018

आरोप पत्र को लेकर दिल्ली पुलिस पर आप का प्रहार

aap-blame-delhi-police-for-fake-story
नयी दिल्ली, 28 जून, दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मुख्यमंत्री आवास पर हुई कथित मारपीट मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आेर से आरोप पत्र दाखिल किए जाने की संभावना संबंधी एक समाचार रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया करते करते हुए अाम आदमी पार्टी (आप) ने पुलिस पर जोरदार प्रहार किया है। पार्टी का कहना है कि दिल्ली पुलिस इस मामले में “काल्पनिक कहानियां” शामिल कर रही हैं। आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने गुरूवार को यहां इस मीडिया रिपोर्ट पर जारी एक बयान में कहा“ दिल्ली पुलिस पिछले चार महीने से सभी तरह की काल्पनिक कहानियों को शामिल कर रही हैं लेेकिन इस अासान से सवाल का जवाब देने में सक्षम नहीं है कि अगर मुख्य सचिव के साथ किसी तरह की कोई मारपीट हुई थी तो यह कैसे हो सकता है कि वह सीसीटीवी फुटेज में मुख्यमंत्री आवास से सामान्य तरीके से चलते हुए बाहर आते दिखाई दे रहे हैं।” उन्होंने कहा “ सच्चाई यह है कि 19 फरवरी की रात मुख्यमंत्री आवास पर मारपीट की कोई घटना नहीं हुई थी और यह सब श्री केजरीवाल तथा श्री सिसोदिया की छवि को धूमिल करने तथा एक चुनी हुई सरकार को स्थिर करने का प्रयास है। मुख्य सचिव अाधी रात काे मुख्यमंत्री निवास से सीधे राज निवास पहुंचे जहां उप राज्यपाल दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ पहले से ही उनका इंतजार कर रहे थे।” उन्होंने कहा कि आप पहले से यह कहती रही है कि दिल्ली की नौकरशाही में अनेक अफसर प्रधानमंत्री कार्यालय के इशारे पर काम कर रहे हैं ताकि दिल्ली की निर्वाचित सरकार को अस्थिर किया जा सके। उन्होंने कहा कि पार्टी दिल्ली पुलिस की इस बोगस चार्जशीट का जमकर विरोध करेगी अौर जब भी इसे अदालत में दाखिल किया जाएगा तो पार्टी जनता के सामने सारी असलियत रखेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: