बेतिया, 16 जून, बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के पिपरासी थाना के एक अवर पुलिस निरीक्षक (एएसआई) पर 12 साल की लड़की के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी एएसआई को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पास के ही एक गांव की एक नाबालिग लड़की ने शनिवार को आरोप लगाया कि पिपरासी थाने के जमादार संतोष कुमार सिंह ने काम के बहाने अपने घर बुलाकर उसके साथ छेड़खानी की। लड़की जब वापस अपने घर गई, तब उसने एएसआई की गंदी हरकतों की जानकारी घरवालों को दी। इसके बाद गांव के लोग गोलबंद होकर थाने पहुंच गए और थाने को घेरकर करीब एक घंटे तक जमकर हंगामा किया। जब आरोपी एएसआई को निलंबित कर उस पर कार्रवाई करने का आश्वासन मिला, तब गांव वाले वहां से हटे। बगहा के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपों की जांच के आदेश दिए गए हैं, आरोप सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
शनिवार, 16 जून 2018
बिहार के बेतिया में एएसआई पर छेड़खानी का आरोप, निलंबित
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें