हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अहम साझेदारी का निर्माण हो रहा : प्रधानमंत्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 जून 2018

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अहम साझेदारी का निर्माण हो रहा : प्रधानमंत्री

asia-pacific-development-modi
सिंगापुर , तीन जून, हिंद - प्रशांत क्षेत्र को ‘‘ प्राकृतिक क्षेत्र ’’ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत के सशस्त्र बल , खासकर नौसेना , रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस क्षेत्र में मानवीय सहायता के साथ साथ शांति और सुरक्षा के लिए सहयोग को विस्तार दे रहे हैं। मोदी ने कहा कि दक्षिण पूर्व एशिया के दस देश दो प्रमुख महासागरों - हिंद महासागर और प्रशांत महासागर को भौगोलिक और सभ्यता दोनों ही दृष्टि से जोड़़ते हैं।  प्रधानमंत्री ने शुक्रवार की शाम यहां प्रतिष्ठित शांगरी - ला वार्ता में कहा , ‘‘ समावेश , खुलेपन और आसियान केंद्रीयता और एकता इसीलिए नए हिंद - प्रशांत के केंद्र में है।  हिंद - प्रशांत क्षेत्र के बारे में अपने नजरिए की व्याख्या करते हुए मोदी ने कहा कि भारत हिंद - प्रशांत क्षेत्र को एक रणनीति के रूप में या सीमित सदस्यों के क्लब के रूप में नहीं देखता है और न ही ऐसे समूह के रूप देखता है जो हावी होना चाहता हो। उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बल , विशेष रूप से नौसेना , शांति और सुरक्षा के साथ साथ मानवीय सहायता और आपदा राहत के लिए भारत - प्रशांत क्षेत्र में भागीदार रहे हैं। वे पूरे क्षेत्र में सद्भावना मिशनों को प्रशिक्षित , अभ्यास और संचालन करते हैं। उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिए , सिंगापुर के साथ , भारत का सबसे लंबा निर्बाध नौसेना अभ्यास रहा है जो अब 25 वें वर्ष में है। उन्होंने घोषणा की कि भारत जल्द ही सिंगापुर के साथ एक नया त्रिकोणीय अभ्यास शुरू करेगा और भारत को उम्मीद है कि इसका अन्य आसियान देशों तक तक विस्तार होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: