बिहार : प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में काला अध्याय बनते-बनते बच गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 जून 2018

बिहार : प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में काला अध्याय बनते-बनते बच गया

फादर देवास्या द्वारा निर्मित चर्च में भक्तगण बैठने में डरने लगे हैं
attack-on-rani-ish-mandir-patna
पटना. कुर्जी पल्ली में है प्रेरितों की रानी ईश मंदिर.फादर देवास्या चिराइल द्वारा निर्मित चर्च में बैठकर मिस्सा सुनने में धर्मी डर महसूस करने लगे हैं.  बरसात के दिनों में छत से पानी चूता है.पानी टपकने की निश्चित जगह से हटकर धर्मी मिस्सा बैठकर सुन लेते है.अब तो छत से मोटी परत टूटकर गिरने लगी है.जो खौफ पैदा करने के लिये पर्याप्त है.पिछले दिनों छत से करीब पांच किलोग्राम की मोटी गिरी.सुखद बात है खाली कुर्सी पर मोटी परत गिरी. कुर्सी टूट गयी है. अगर कोई धर्मी कुर्सी पर बैठे रहते तो उसका मालिक भगवान ही होते.भगवान के सहारे ही कुर्जी पल्ली चर्च में काला अध्याय बनते-बनते बच गया. इसकी चर्चा जोरशोर से पल्ली परिषद में की गयी. चर्चा है कि कुर्जी पल्ली की जनसंख्या बढ़ जाने के बाद स्मॉल चर्च को तोड़कर उसे बड़ा और शानदार बनाया गया.जो पटना महाधर्मप्रांत के सबसे बड़ा चर्च में शुमार हो गया.बताया गया कि फादर देवास्या चिराइल की देखरेख में निर्मित चर्च में बैठने से डरने लगे हैं.  

कोई टिप्पणी नहीं: