मधुबनी : बिहार लोक सेवा आयोग की 63 वीं संयुक्त(प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 जून 2018

मधुबनी : बिहार लोक सेवा आयोग की 63 वीं संयुक्त(प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

madhubani-dm-meeting-for-bpsc-exam
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 26 जून, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को दिनांक 01.07.2018(रविवार) को 12ः00 बजे मध्याह्न से 2ः00 बजे अपराह्न तक मधुबनी जिला में होनेवाली परीक्षा की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री रामकुमार,जिला षिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी, सुश्री कामिनी बाला,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर मधुबनी समेत सभी केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि लोक सेवा आयोग,पटना द्वारा संचालित 63वीं संयुक्त(प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जिले में कुल सात परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें रामकृष्ण महाविद्यालय,मधुबनी-100 परीक्षार्थी, डी0एन0वाई0 काॅलेज,मधुबनी-700,$2 सूर्यनारायण सिंह देवनारायण गुरमैता वाट्सन उच्च विद्यालय, मधुबनी में-500, $2 जी0एम0एस0 उच्च विद्यालय,मधुबनी में 500, षिवगंगा बालिका $2 उच्च विद्यालय,मधुबनी में500, रिजनल सेकेन्ड्री स्कूल,जीवछ चैक,सप्ता मधुबनी में 1000 तथा इंडियन पब्लिक स्कूल,स्टेडियम रोड,मधुबनी में 1000 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या-5,200 है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को परीक्षा के दौरान किसी प्रकार के षिथिलता नहीं बरतने एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने का निदेष दिया गया। परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिन पूर्व आयोग द्वारा उपलब्ध करायी गयी उपस्थिति सूची के अनुसार उम्मीदवारों के बैठने की योजना एवं अन्य सारी व्यवस्था पूरी कर लेना आवष्यक है। किन्तु बैठने की योजना उस दिन प्रदर्षित नहीं की जायेगी। इसे परीक्षा के दिन, किसी प्रमुख स्थान पर,सबकी जानकारी हेतु प्रदर्षित किया जायेगा। बेंच पर परीक्षार्थी का अनुक्रमांक सुस्पष्ट चिन्हित करने का निदेष दिया गया,ताकि परीक्षार्थी को बैठने में कोई कठिनाई नहीं हो। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाईल या अन्य इलेक्टाॅनिक गैजेट लाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट बाद किसी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेष नहीं करने दिया जायेगा तथा परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एक घंटा पूर्व केन्द्राधीक्षक एवं परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मी परीक्षा केन्द्र पर अवष्य पहुंच जायेंगे। प्रति पच्चीस या उससे कम परीक्षार्थियों पर दो वीक्षक प्रतिनियुक्त किये जायेंगे,और प्रत्येक अतिरिक्त पच्चीस परीक्षार्थियेां के लिए एक अतिरिक्त वीक्षक प्रतिनियुक्त किये जायेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा परीक्षा कार्य में संलग्न पदाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी,पुलिस बल,केन्द्राधीक्षक,वीक्षक को शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने हेतु आवष्यक निदेष दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: