दुमका : छात्र चेतना संगठन के तत्वावधान में आहुत कार्यक्रम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 जून 2018

दुमका : छात्र चेतना संगठन के तत्वावधान में आहुत कार्यक्रम

  • विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर  छात्र चेतना संगठन के तत्वावधान में आयोजित किया गया  वृक्षारोपण का कार्यक्रम। 

chhatr-chetna-sangathan-dumka-plantation
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) छात्र चेतना संगठन, दुमका के बैनर तले  जिला प्रमुख निशांत मिश्रा के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय प्रभारी राजीव मिश्रा, केन्द्रीय कार्य समिति सदस्य संजु ठाकुर,  प्रमंडलीय कोष प्रमुख आलोक भारद्वाज व जिला महासचिव विशाल सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नगर प्रभारी अमित यादव व नगर स्वच्छता प्रभारी मोहम्मद अब्दुल राजा ने संयुक्त रूप से किया। सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने अपने हाथों में वृक्ष लेकर यह शपथ लिया कि प्रत्येक वर्ष अपने घर में किसी पर्व त्यौहार या किसी बच्चे के जन्म दिवस पर महोत्सव के तौर पर वृक्षारोपण करेंगे एवं उस वृक्ष का देखभाल तब तक करेंगे जब तक वह वृक्ष स्वयं मजबूत ना हो जाए।  शपथ के उपरांत संगठन के अधिकारियों ने वृक्षारोपण कर समाज के सभी युवाओं से वृक्ष लगाने की अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रभारी राजीव मिश्रा ने कहा कि वृक्ष के बिना एवं पौधे के बिना यह दुनिया कुछ भी नहीं है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम अपने जीवन में 10 पौधा जरूर लगाना चाहिए। प्रमंडलीय कोष प्रमुख आलोक भारद्वाज ने कहा कि हमें अपने जीवन में पेड़ के महत्व को समझना चाहिए पेड़ है तो जीवन है अन्यथा कुछ भी नहीं है। कार्यक्रम का नेतृत्व करता  जिला प्रमुख निशांत मिश्रा ने अपने संबोधन में यह कहा कि छात्र चेतना संगठन दुमका जिले के सभी प्रखंडों में विश्व पर्यावरण दिवस को एक त्यौहार के रूप में मना रही है निशांत मिश्रा ने सभी युवाओं से आवाहन किया विश्व पर्यावरण दिवस पखवाडा आयोजित कर समाज को एक बड़ा संदेश दें। निशांत मिश्रा ने कहा कि पेड़ से हमें क्या सीखना चाहिए किस प्रकार शालीनता पूर्वक रहकर भी समाज को क्या योगदान दे सकते हैं वह भी निस्वार्थ भाव से। कार्यक्रम को *केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य संजु ठाकुर, केन्द्रीयकार्यसमिति सदस्य संतोष पाल एवं जिलामहासचिव विशाल सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश मिश्रा, अमित शर्मा, अभिनाश शर्मा, सुधांशू शेखर, नन्हे सिद्दीकी, श्याम राय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: