मधुबनी : शोक सभा का आयोजन, श्रधांजलि किया अर्पित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 2 जून 2018

मधुबनी : शोक सभा का आयोजन, श्रधांजलि किया अर्पित

condolance-to-bca-convenor-wife
मधुबनी, 01 जून, आज मधुबनी के टाउन क्लब मैदान में बिहार क्रिकेट एशोसिएशन के कन्वेनर श्री सुबीर चंद्र मिश्रा की पत्नी के आकस्मिक देहावसान को लेकर मधुबनी जिला क्रिकेट एशोसिएशन के तत्वावधान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा मे मधुबनी जिले के सभी क्रिकेट खिलाड़ी के साथ अन्य खिलाड़ियों ने भी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया। ज्ञात हो कि कल दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई थी। कल ही उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया गया। उनके निधन से समूचे मधुबनी में शोक की लहर व्याप्त है। इस शोक सभा की अध्यक्षता श्री विमल सिंह ने किया और सभा में सचिव काली चरण, संयुक्त सचिव पंकज राठौड़, संयोजक नवीन गुप्ता,पूर्व खिलाड़ियों संतोष झा, मुराद खान, ओम शुभगम, रविंद्र सिंह, BPSRA के तमाम सदस्य के साथ बड़े तादाद में जिले के खेल प्रेमी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: