नयी दिल्ली , 17 जून, दिल्ली के प्रदूषण स्तर में तेजी से गिरावट आ रही है , लेकिन आज छठे दिन भी राष्ट्रीय राजधानी का प्रदूषण स्तर ‘ खतरनाक ’ बना हुआ है। प्रदूषण की निगरानी करने वाली एजेंसियों ने यह जानकारी दी। केंद्र द्वारा संचालित सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसएएफएआर) ने बताया कि प्रदूषकों के तेजी से प्रसार के चलते राज्य में प्रदूषण ‘ खतरनाक ’ स्तर तक पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार आज दिल्ली - एनसीआर में पीएम 10 (10 मिमी से कम व्यास वाले हवा में घुले खतरनाक सूक्ष्म कण) का स्तर 424 और दिल्ली में 420 दर्ज किया गया। एसएएफएआर में वैज्ञानिक गुफरान बेग ने बताया कि स्थानीय हवाओं के गति पकड़ने से प्रदूषकों के छंटने में तेजी आयी । इससे प्रदूषण के स्तर में गिरावट आयी और हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ। उन्होंने बताया कि हवा की गुणवत्ता में आगे और सुधार होने की आवश्यकता है। शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 402 है , जो अब भी खतरनाक बना हुआ है। 0-50 के बीच एक्यूआई को ‘‘ अच्छा ’’ माना जाता है , 51-100 ‘‘ संतोषजनक ’’, 101-200 ‘‘ नियंत्रित ’’, 201-300 ‘‘ खराब ’’, 301-400 ‘‘ बेहद खराब ’’ और 401-500 ‘‘ खतरनाक ’’ माना जाता है। बुधवार को दिल्ली - एनसीआर में पीएम 10 का स्तर 778 और दिल्ली में 824 पहुंच गया था , जो इस बात का संकेत है कि प्रदूषण ‘ गर्मी के मौसम की समस्या ’ भी हो सकती है।
रविवार, 17 जून 2018
दिल्ली का प्रदूषण स्तर अब भी बना हुआ है ‘खतरनाक’
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें