मधुबनी : जिला पदाधिकारी ने किया पंडौल प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 जून 2018

मधुबनी : जिला पदाधिकारी ने किया पंडौल प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण

dm-madhubani-inspect-pandaul-block
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 01 जून, जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा शुक्रवार को पंडौल प्रखंड कार्यालय का 4ः45 बजे अपराह्न में औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें विभिन्न प्रषाखाओं की जांच की गयी। जांच के क्रम में कर्मियों के लाॅगबुक पंजी आदि की जांच की गयी। कार्यालय में साफ-सफाई में कमी पायी गयी।  जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी,पंडौल को कार्यालय की साफ-सफाई कराने एवं अभिलेखों को सही प्रकार से रखने का निदेष दिया गया। निरीक्षण के समय पी.ओ. मनरेगा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी,प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गये। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निदेष दिया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि पंडौल प्रखंड द्वारा संचालित लोहिया स्वच्छता कार्यक्रम,गली-नाली एवं नल-जल योजना की प्रगति अत्यंत ही धीमी है। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी,पंडौल को निदेष दिया गया कि 15 दिनों के अंदर प्रगति लायें अन्यथा उनकी सेवा वापर कर दी जायेगी। तत्पष्चात पंडौल प्रखंड के पंडौल पष्चिम पंचायत में निर्मित शौचालय का निरीक्षण किया गया। पंचायत में शौचालय निर्माण,नल-जल,पक्की गली-नाली के कार्य की प्रगति अत्यंत ही असंतोषजनक पायी गयी। बताया गया कि श्री अजय कुमार,सी0एल0टी0एस0 बिना सूचना के कई दिनों से अनुपस्थित हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को सी0एल0टी0एस0 को अविलंब पद से हटाने एवं योजनाओं में प्रगति लाने का निदेष दिया गया। इस अवसर पर श्री विभू विवेक,प्रखंड विकास पदाधिकारी,पंडौल,श्री राजीव रंजन,अंचल अधिकारी,पंडौल समेत अन्य कर्मीगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: