मधुबनी : आंगनबाड़ी केन्द्रों के जांच का जिला पदाधिकारी ने दिया आदेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 जून 2018

मधुबनी : आंगनबाड़ी केन्द्रों के जांच का जिला पदाधिकारी ने दिया आदेश

dm-madhubani-order-inspect-anganbadi-kendr
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 14 जून,   जिला पदाधिकारी मधुबनी द्वारा बाल विकास कार्यक्रम अन्तर्गत जिला में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन नियमित रूप से नहीं किये जाने की सूचना के मद्देनजर विभिन्न श्रोतों से मिल रही है सूचनाओं के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी को आंगनबाड़ी केन्द्रों की जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेष दिया गया है। उन्होंने पत्र के द्वारा कहा है कि एैसा प्रतीत होता है कि आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन बिना नियमानुसार किए ही पोषाहार/पोषाक/टी0एच0आर0 की राषि का उठाव कर कागजी वितरण दिखाया जा रहा है। जिससे सरकार की बहुत बड़ी राषि का अपव्यय हो रहा है। इन षिकायतों की पुष्टि अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी/अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर द्वारा कतिपय आंगनवाड़ी केन्द्रों की जांच से हुई है। सभी पदाधिकारियों को जिला पदाधिकारी को निर्देष दिया गया कि अपने स्तर से रोस्टर निर्धारित कर अपने अधीनस्थ आंगनवाड़ी  केन्द्रों की अलग-अलग टीम बनाकर स्वतंत्र रूप से जांच कर सुस्पष्ट जांच प्रतिवेदन अपने मंतव्य के साथ भेजना सुनिष्चित करें। जांच कार्य प्रतिदिन कम-से-कम एक पंचायत में त्ंदकवउसल किया जाए। जांच में दोषी पाए गए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी/महिला पर्यवेक्षिका/सेविका/सहायिका को चिन्हित कर उनके विरूद्ध समुचित कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा जाए ताकि केन्द्र का संचालन नियमित रूप से नहीं करने/केन्द्र बन्द रखनेवाले सेविका/सहायिका के विरूद्ध चयन-मुक्ति की कार्रवाई एवं उन पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई एवं उक्त केन्द्र पर व्यय की गई राषि की वसूली की कार्रवाई की जा सके। साथ ही संबंधित दोषी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी/महिला पर्यवेक्षिका के विरूद्ध भी कड़ी अनुषासनिक कार्रवाई की जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं: