इंग्लैंड ने पुरुष वनडे में बनाया विश्व रिकॉर्ड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 जून 2018

इंग्लैंड ने पुरुष वनडे में बनाया विश्व रिकॉर्ड

englnd-made-world-record-in-one-day
नॉटिंघम, 19 जून, जॉनी बेयरस्टो (139) और एलेक्स हेल्स (147) के जबरदस्त शतकों से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में मंगलवार को छह विकेट पर 481 रन का विश्व रिकॉर्ड स्कोर बना लिया। इंग्लैंड ने पुरुष वनडे में अपने ही सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा। इंग्लैंड ने इससे पहले नॉटिंघम में ही 30 अगस्त 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट पर 444 रन बनाये थे। इंग्लैंड हालांकि मामूली अंतर से न्यूजीलैंड की महिला टीम का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया जिसने इस महीने आठ तारीख को आयरलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 490 रन बनाये थे। बेयरस्टो ने मात्र 92 गेंदों पर 15चौकों और पांच छक्कों की मदद से 139 रन बनाये जबकि हेल्स ने 92 गेंदों में 16 चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए 147 रन ठोके। ओपनर जैसन रॉय ने 61 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 82 और कप्तान इयोन मॉर्गन ने 30 गेंदों में तीन चौके और छह छक्के उड़ाते हुए 67 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज एंड्र्यू ताई ने नौ ओवर में 100 और जेई रिचर्डसन ने ने 10 ओवर में 92 रन लुटाये।

कोई टिप्पणी नहीं: