मधुबनी : दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी में पुलिस सहित दर्जन भर घायल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 जून 2018

मधुबनी : दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी में पुलिस सहित दर्जन भर घायल

fight-in-jaynagar-madhubani
जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 18 जून,  : आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष इतने उग्र हो गये कि दोनो पक्ष एक दूसरे पर जमकर पत्थर बाजी किया. देखते ही देखते स्थिति भयानक हो गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. सूचना मिलते ही डीएसपी सुमित कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. एसडीओ शंकर शरण ओमी, थाना प्रभारी उमाशंकर राय समेत अन्य अधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद थे. दोनो पक्षो में हुई जमकर मारपीट में एवं पथराव के कारण करीब एक दर्जन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गया और करीब दो दर्जन लोग चोटिल हुये. बेकाबू हो रही स्थिति को नियंत्रण में जुटी पुलिस भी पत्थरबाजी के चपेट में आ गये. 4 से 5 पुलिस कर्मी चोटिल हो गये. वहीं शहर के भेलवा चौक एवं इस्लामपुर के एक दो परिवार का आपसी विवाद सड़क पर आ गया. देखते ही देखते दोनो पक्षो से भारी संख्या में लोग आपस में भिड़ गये. झगड़ा हिंसक रूप ले लिया. दोनो साइड के लोग एक-दूसरे पर पत्थर फेकना शुरू कर दिया. स्थिति बेकाबू नहीं हो और झड़प एवं पत्थरबाजी को नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन 8 थाने के पुलिस बल को घटना स्थल पर तैनात कर दिया. घटना के कुछ ही देर के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. जयनगर, देवधा, हरलाखी, लदनिया समेत अन्य थानों के थानाध्यक्ष मौके पर मौजूद थे. हिंसक झड़प एवं पत्थरबाजी के कारण 12 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. मो. सावीर, मो. तमन्ना, मो. परवेज, मो. सहाबुद्दीन, मो. हुसैन, नूर जहां, मो. अलाउद्दीन, मो. फारूक, मो. पिंटू, मो. छोटू जख्मी है. जिनका ईलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है. कुछ पीड़ित का हालत गम्भीर होने के कारण अस्पताल प्रशासन ने उन्हें मधुबनी एवं दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया है. पुलिस तीन व्यक्तिओ को गिरफ्तार किया है. समाचार प्रेषण तक दोनों पक्षो की ओर से मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटे थे. शांति व्यवस्था कायम करने एवं फिर भविष्य में घटना की पुरनावृति नहीं हो को लेकर प्रशासन ने दोनों पक्ष के लोगो के साथ शांति समिति की बैठक किया. बैठक में कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. समाचार प्रेषण तक शांति समिति की बैठक जारी थी. डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्षो के बीच झड़प एवं पत्थरबाजी हुई. जिसमें एक दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए और अनुसंधान में जुट गई है.

कोई टिप्पणी नहीं: