बिहारशरीफ 17 जून, बिहार के गया जिले में कुछ दिन पूर्व एक चिकित्सक की पत्नी और बेटी से सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच अभी चल ही रही थी कि नालंदा जिले में सामूहिक दुष्कर्म का एक अन्य शर्मनाक मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के सरमेरा बाजार की रहने वाली 14 वर्षीय लड़की शनिवार की रात किसी बात को लेकर अपने घरवालों से नाराज होकर मौसी के घर जाने के लिए घर से निकल गयी। सरमेरा बस पड़ाव के समीप नाबालिग बच्ची से उसका एक परिचित विकास कुमार मिला। विकास ने अपने दोस्त अरविंद कुमार के साथ बच्ची को उसे मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और लेकर चला गया। सूत्रों ने बताया कि रास्ते में ही विकास ने अपने दो अन्य दोस्तों दहन यादव और बबलू कुमार को फोन कर बुला लिया। सभी बच्ची को अहियापुर के खंडहर पुरानी कचहरी ले गये और जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस दौरान युवकों ने दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया। घटना को अंजाम देने के बाद युवकों ने बच्ची को डरा-धमका कर छोड़ दिया। बदहवास पीड़िता किसी तरह सरमेरा थाना पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार, 18 जून 2018
बिहार के नालंदा में सामूहिक दुष्कर्म, चार गिरफ्तार
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें