रानी रामपाल के गोल से भारत ने स्पेन को हराया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 जून 2018

रानी रामपाल के गोल से भारत ने स्पेन को हराया

indiaa-beat-spain-by-rani-goal
मैड्रिड , 16 जून, कप्तान रानी रामपाल के आखिरी मिनटों में किये गए गोल की मदद से भारतीय महिला हाकी टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला के तीसरे मैच में स्पेन को 3 . 2 से हराकर पहली जीत दर्ज की ।  इस जीत के साथ भारत और स्पेन श्रृंखला में 1 . 1 से बराबरी पर है । स्पेन ने पहले मैच में भारत को 3 . 0 से हराया था जबकि दूसरा मैच 1 . 1 से ड्रा रहा था । चौथा मैच आज रात खेला जायेगा ।  कल रात के मैच में स्पेन ने तीसरे मिनट में पेनल्टी कार्नर पर मारिया लोपेज के गोल की मदद से बढत बना ली । पहले क्वार्टर में मेजबान टीम हावी रही जबकि भारतीय गोलकीपर सविता ने काफी चुस्ती दिखाई ।  भारत ने दूसरे क्वार्टर में लय पकड़ी । स्पेन को 19वें मिनट में तीसरा पेनल्टी कार्नर मिला जिस पर गोल नहीं हो सका । वहीं भारत के लिये गुरजीत कौर ने 28वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल करके स्कोर 1 . 1 से बराबर कर दिया ।  तीसरे क्वार्टर में भारत की शुरूआत अच्छी रही और युवा स्ट्राइकर लालरेम्सियामी ने 32वें मिनट में गोल दागकर बढत दिला दी । वहीं वंदना कटारिया को 42वें मिनट में गोल करने का मौका मिला लेकिन वह अपना 200वां अंतरराष्ट्रीय गोल नहीं कर सकी ।  स्पेन की लोला रियेरा ने 58वें मिनट में गोल करके स्कोर बराबर कर दिया । जब यह लगने लगा था कि मैच ड्रा हो जायेगा तब हूटर से एक मिनट पहले रानी ने गोल करके भारत को जीत दिलाई ।

कोई टिप्पणी नहीं: