झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 जून 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जून

17 जून को मनाई जाएगी महाराणा प्रतापजी की जयंती
  • शोर्य यात्रा निकालकर समाज के प्रतिभावान बालक-बालिकाओं का किया जाएगा सम्मान
  • महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति की हुई महत्वपूर्ण बैठक

jhabua news
झाबुआ। महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति की विषेष बैठक स्थानीय राजवाड़ा चैक स्थित श्री सत्नारायण मंदिर पर संपन्न हुई। जिसमें तय किया गया 17 जनू को महाराणा प्रतापजी की जयंती मनाते हुए राजवाड़ा चैक से शोर्य यात्रा निकाली जाएगी। बाद समाज के प्रतिभावान बालक-बालिकाओं का सम्मान होगा। आयोजन को लेकर विभिन्न समितियां भी बनाई गई। बैठक में तय किया गया कि महाराणा प्रताप जयंती पर निकाली जाने वाली शोयात्रा शाम 4 बजे से राजवाड़ा चैक से निकलेगी। जिसमें आगे ध्वज (झंड़ा) लेकर युवक चलेंगे। शोर्य यात्रा में बड़ी संख्या में समाजजनों की सहभागिता रहेगी। विषेष वाहन (रथ) पर शूरवीर महाराणा प्रतापजी का चित्र विराजमान रहेगा। यह शोर्य यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पैलेस गार्डन पहुंचेगी। जहां सम्मान समारोह का आयोजन कर अतिथियों द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले समाज के बालक-बालिकाओं का सम्मान करते हुए उन्हें बाद कैरियर संबंधी मार्गदर्षन भी प्रदान किया जाएगा। अंत में सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। इस हेतु समाज के सभी लोगों से अपने बालक-बालिकाओं की मार्कशीट की फोटोकाॅपी समिति को जमा करवाने हेतु कहा गया।

अलग-अलग समितियां बनाई गई
इस अवसर पर समाज के बालक-बालिकाओं के सम्मान हेतु चयन समिति में निलेष पंवार, जितेन्द्रसिंह सिसौदिया, अमितसिंह राठौर, ब्रजकिषोर सिकरवार को शामिल किया गया। विजेता बच्चों को प्रषस्ति पत्र के साथ शील्ड भी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही प्रतिभावान खिलाड़ियों की भी इस दौरान सम्मान किया जाएगा। शोर्य यात्रा समिति में आषुतोष सिसौदिया, अमित पंवार, अजितसिंह बेस, योगेन्द्रसिंह सोलंकी, संदीप परिहार, रोहित सिकरवार, आषुसिंह पंवार, सौरभ सिसौदिया, शक्तिसिंह देवड़ा, एवं मनीष देवड़ा को लिया गया एवं मीडिया प्रभारी का दायित्व गौरवसिंह चैहान, भूपेन्द्रसिंह गौर एवं बसंत झाला को सौंपा गया।

ये थे उपस्थित
बैठक में समाज के युवाओं में अजीतसिंह चिचैड़िया, राघवेन्द्रसिंह, रविराजसिंह राठौर, विजेन्द्रसिंह पंवार, मनीष देवड़ा, आषुतोष सिसौदिया, अखिलेष सोलंकी, अमितसिंह राठौर, अरविन्दसिंह सांकला, विक्रम सांकला, मनीष चैहान, विपिन चंद्रावत, रोहितसिंह ठाकुर, राकेष चैहान, बंटी सोलंकी, लोकेन्द्रसिंह पंवार, महेन्द्रंिसह राठौर आदि सहित अन्य युवाजन उपस्थित थे।

नमो सेना के मोहन गारी बने जिला संयोजक

jhabua news
झाबुआ । जिले के युवा नेता मोहन गारी निवासी रानापुर को नमो सेना के प्रदेश अध्यक्ष आकाशदीपसिंह राठौर द्वारा झाबुआ जिले का नमो सेना का जिला सयोजक पद पर मनोनित किया है। गारी के नमो सेना के जिला संयोजक पद पर मनोनित होने से रानापुर नगर सहित सम्पूर्ण जिले के युंवाओ मे गारी के मनोनयन होने से हर्ष व्यापत है। मोहन गारी ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि नमो सेना को जिले मे सशक्त बनाने हेतु सम्पूर्ण जिले का भ्रमण कर उर्जावान नवयुवक ओर युवतियो को नमो सेना से जोडकर नरेन्द्र मोदी के पक्ष मे जिले मे वातावरण बनायेगे नमो सेना मे गा्रमीण अंचल से भी आदिवासी नवयुवको को जोडकर सक्रिय करेेगे ऐसा उनका कहना है। श्री गारी के नमो सेना के जिला संयोजक बननेे से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार महिला मोर्चा की जिलामंत्री राधा वसुनिया सीसीबी बैक के चेयरमेन गोरसिंह वसुनिया पूर्व जिलाध्यक्ष मोटापाला दिनेश गारी ओम राठौर दशरथ सिंह नायक राजु नायक राजाठाकुर कीर्ति भावसार विशाल शर्मा जुवानसिंह गुडिया अंकुर पाठक आशीष शर्मा धर्मपालसिंह चैहान उर्फ निक्की सावित्री मैडा मयुरी चोहान सोनिया अंसारी माया सोलंकी सुनीता भुरिया सचिन सोलंकी चंदन भंडारी पारस गादिया आदि ने श्री मोहन गारी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

विश्व पर्यावरण दिवस पर गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग पर दीप यज्ञ का होगा आयोजन
  • पर्यावरण को संरक्षित करने का लिया जाएगा संकल्प

झाबुआ। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 5 जून विष्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में जिले के सभी प्रज्ञापीठों, शक्तिपीठांे, चेतना केंद्रों, मंडलों पर शाम को दीप यज्ञ का आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए गायत्री परिवार की श्रीमती नलिनी बैरागी ने बताया कि इसी क्रम में मंगलवार शाम 7 बजे स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर भी दीप यज्ञ के तहत मंदिर परिसर में दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे। साथ ही सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया जाएगा हम बाजार से सामान लाने में पाॅलिथीन का उपयोग नहीं करेंगे, पानी का अपव्यय नहीं करेंगे, पानी की एक बूंद को बचाने के लिए पूर्ण पुरूषार्थ करेंगे एवं अपने जन्मदिवस तथा विवाह वर्षगांठ पर एक पौधा अवष्यक लगाएंगे और उसकी नियमित देखरेख करेंगे, यह संकल्प लिया जाएगा। गायत्री परिवार श्रीमती नलिनी बैरागी एवं पं. घनष्याम बैरागी ने शहर के सभी गायत्री परिजनों से दीप यज्ञ में शामिल होकर लाभ लेने की अपील की है।

तकनीकि समूह की बैठक में फसल ऋणमान तय किये

jhabua news
झाबुआ । आज सोमवार को कलेक्टर सभागृह मे तकनीकि समूह की बैठक कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई  । बैठक मे मुख्य रूप से बैंक अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया, संचालक श्री संजय श्रीवास, श्री गणेष प्रजापत, श्री कर्णसिंह राठोर, श्री मडु बुचा, श्री राधेष्याम राठौर, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिडे, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती भारती शेखावत, नाबार्ड डीडीएम श्री नीतिन अलोणे,कृषि वैज्ञानिक डाॅ.आई.एस. तोमर, डाॅ.महेन्द्रसिंह, उप संचालक कृषि श्री गौरीषंकर त्रिवेदी, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री विजयसिंह, एस.एल.आर.डाॅ.श्वेता जमरा, बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन.यादव, नोडल अधिकारी जिला अलीराजपुर श्री सुरेषचन्द्र वाघे सहित कृषि एवं बैंक क्षैत्र से जुडे जिले के अधिकारीगणो/कर्मचारिगणो के साथ उन्नतषील किसान श्री बालाराम पाटीदार, श्री भारत आंजना आदि भी उपस्थित हुवे। बैक के अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया एवं वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री पी.एन.यादव द्वारा जिला कलेक्टर का स्वागत किया गया ।   इसके पष्चात् बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन.यादव द्वारा कृषि ऋण हेतु प्रस्तावित वित्तीय मानो से अवगत कराया जाकर फसलो के औसत उत्पादन एवं उत्पादन लागत के संबंध मे चर्चा की गई । किसानो एवं कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग व वैज्ञानिको से विचार विमर्ष पष्चात् रबी 2018-19 एवं खरीफ 2019 हेतु फसलो के वित्तीय ऋणमान निर्धारित किये गये ।

जिले के प्रभारी मंत्री श्री सारंग चार दिवसीय भ्रमण पर, थांदला, पेटलावद एवं झाबुआ में करेंगे रात्रि विश्राम

झाबुआ ।जिले के प्रभारी मंत्री विष्वास सारंग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मध्यप्रदेष षासन  झाबुआ जिले में 6 जून से 9 जून तक चार दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री सारंग 6 जून को अपरान्ह 4 बजे भोपाल से प्रस्थान कर रात्रि 9 बजे थांदला पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 7 जून को ग्राम मदरानी मे तेंदूपत्ता संग्राहको के सम्मेलन मे प्रातः 11.30 बजे आमजन को सम्बोधित करेंगे। उसके बाद अपरान्ह 2 बजे ग्राम उमरादरा में जन कल्याण विकास यात्रा मे भाग लेंगे। उसके बाद पेटलावद पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 8 जून को प्रातः 11 बजे से प्रधानमंत्री आवास का अवलोकन करने के बाद आजीविका भवन का षिलान्यास करेंगे एवं बरवेट रोड पेटलावद मे महिला सम्मेलन मे सहभागिता करेंगे। उसके बाद सिंगेष्वर मे सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करेंगे। अपरान्ह 3 बजे रामा मे उचित मूल्य की दुकान का षुभारंभ करने के बाद ग्राम पंचायत लोहारिया एवं बलवन मे उचित मूल्य की दुकान का षुभारंभ करेंगे। उसके बाद झाबुआ मुख्यालय पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगे। षनिवार 9 जून को मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण कार्यषाला मे सहभागिता करने के बाद भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

मूंग उपार्जन के लिए पंजीयन 6 से 20 जून तक
       
झाबुआ । प्रदेष में ग्रीष्मकालीन मूंग की, मंडी विक्रय दरें न्यूनतम समर्थन मूल्य 5575 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे होने पर एफएक्यू गुणवत्ता की मूंग उपार्जन केन्द्रों पर खरीदी जायेगी। इसके लिए जिले की प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में 6 जून से 20 जून तक किसानो के पंजीयन की कार्यवाही की जायेगी।

मलेरिया रथ को दिखाई हरी झण्डी
       
झाबुआ 04 जून 2018/जिले मे मलेरिया एवं अन्य मच्छजनित बीमारियो की रोकथाम के लिए जन जागृति के लिए 1 जून से 30 जून तक मलेरिया निरोधक माह का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रो मे प्रचार-प्रसार करने के लिए आज विधायक श्री षांतिलाल बिलवाल नगरपालिका अध्यक्ष मन्नू डोडियार ने प्रचार रथ एवं रैली को हरी झण्डी दिखा कर कलेक्टर कार्यालय परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, जिला मलेरिया अधिकारी श्री दिनेष सिसौदिया सहित जनप्रतिनिधि एवं षासकीय सेवक उपस्थित थे।

मलेरिया की रोकथाम के लिए कार्यषाला सम्पन्न
       
jhabua news
झाबुआ । जिले मे मलेरिया निरोधक जून माह मे मलेरिया बीमारी के नियंत्रण के लिए आवष्यक गतिविधियां करने एवं जनजागरुकता के लिए आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे अंतर्विभागीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने की। कार्यषाला मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, सीएमएचओ डाॅ चैहान, जिला मलेरिया अधिकारी श्री दिनेष सिसौदिया सहित संबंधित विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने निर्देष दिये कि मलेरिया रोग से बचाव के लिए लोगो को मच्छरों के काटने से बचाव के लिए सलाह दे। लोगो को बताये कि अपने आस पास मच्छर नही पनपने दे, रात्रि मे सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करे। आस पास ठहरे हुए पानी मे केरोसीन अथवा जला हुआ आईल डाले। घर के दरवाजे खिडकी मे मच्छररोधी जाली लगवाये। षाम के समय मच्छरो को भगाने के लिए नीम का धुंआ करे।

असंगठित श्रमिकों  को विभिन्न योजनाओं में करें लाभान्वित-कलेक्टर
  • समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रो जनसुनवाई, लोकसेवा गारंटी, सी.एम.हेल्पलाइन इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायतो में अपने विभाग की योजनाओ के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करे। असंगठित श्रमिकों को पंजीयन कार्ड जारी किया जाना है। इसके लिए सभी जनपद सीईओ एवं नगर निकाय सीएमओ सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ले। असंगठित श्रमिकों को 1 अप्रैल 2018 से विभिन्न योजनाओ में लाभान्वित किया जाना है। इसके लिए श्रमिको को लाभान्वित करने के लिए पात्रतानुसार सूचीबद्ध कर लाभान्वित करवायें। स्वास्थ्य विभाग श्रमिक महिलाओं को प्रसूति सहायता योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें।

रोजगार मेले की तैयारी करे
कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देष दिये कि आगामी रोजगार मेला 25 जून को आयोजित किया जावेगा जिसमें 4 बडी कम्पनियां आएगी अतः अभी से तैयारी प्रारंभ कर ली जावे। विभागीय अधिकारी स्वरोजगार योजनाओ मे बैंकांे को स्वरोजगार योजना के प्रकरण लक्ष्य से एक भी ज्यादा प्रेषित नहीं करे।

गांव की प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण बेटी को सालाना मिलेगी 5 हजार रूपये छात्रवृत्ति
       
झाबुआ । ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिये प्रोत्साहित करने के लिये गाँव की बेटी योजना संचालित की जा रही है। इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र में रहकर गाँव की पाठशाला से 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में न्यूनतम 60 प्रतिशत पर उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को छात्रवृत्ति दिये जाने का प्रावधान है। इस छात्रवृत्ति में सामान्य पाठ्यक्रम के लिये 5000 और चिकित्सा तथा तकनीकी शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को 7500 रुपये प्रति वर्ष दिये जाते हैं। गाँव की बेटी योजना के लिये इस वर्ष 2018-19 के लिये 37 कराड़ 73 लाख रूपए का बजट प्रावधान किया गया है।

वन्य प्राणी अपराध प्रकरणों का अब होगा त्वरित निराकरण
       
झाबुआ 04 जून 2018/मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने वन्य प्राणी अपराधों से संबंधित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिये न्यायाधीशों को दिये जाने वाले यूनिट में संशोधन किया है। अब वन अपराध प्रकरणों के निराकरण के लिये संबंधित न्यायाधीश को 3 के स्थान पर 4 और वन्य प्राणी अपराध प्रकरण के निराकरण पर 3 के स्थान पर 6 यूनिट मिलेंगे। इससे वन्य प्राणी अपराध प्रकरणों का जल्दी निराकरण होगा। भारतीय दंड संहिता के तहत प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिये न्यायधीशों को यूनिट भोपाल में (अंक) देने का प्रावधान है। उच्च न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकार के अपराधिक प्रकरणों के निराकरण पर जज को दो से 16 अंक तक देने का प्रावधान है। अभी तक वन और वन्य प्राणी अपराध निराकरण करने पर जज को 3-3 यूनिट मिलती थीं। वन विभाग द्वारा की गई पहल से अब वन अपराध निराकरण होने पर 3 के स्थान पर 4 और वन्य प्राणी अपराध प्रकरण का निराकरण होने पर दोगुने अर्थात् 6 यूनिट प्राप्त होंगे। प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिये वन विभाग ने उच्च न्यायालय से इसकी अनुशंसा की थी।

फुड प्वाईजनिंग से बचाव हेतु बासा, ठण्डा, खुला भोजन के सेवन से करें परहेज
       
झाबुआ । फुड प्वाईजनिंग एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है जो अक्सर गर्मियों के दिनों में भोजन के विशक्त हो जाने से होती है। फुड प्वाईजनिंग के लक्षण बचाव एवं उपचार के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एडवाईजरी जारी की है। अक्सर गर्मियों के दिनों में बासा, ठण्डा भोजन करने, साफ-सफाई से भोजन तैयार न करने, मक्खियों आदि के कारण भोजन दूषित हो जाता है। इस तरह का भोजन सेवन करने से एक साथ कई लोग बीमार पड़ते हैं। अगर खाना खाने के बाद पेट में मरोड़ उठने लगे, नाभि के आस-पास तेज दर्द हो, सिर चकराने के साथ-साथ उल्टियां होना फुड प्वाईजनिंग को दर्शाता है। भोजन तैयार करने में साफ-सफाई बनाये रखें। बासा, ठण्डा, खुला भोजन सेवन से परहेज करें। समारोह में सलाद, आदि खाने से परहेज रखें क्योंकि, वहां यह अक्सर चादर के उपर खुला व बिना धुला हुआ रखा रहता है एवं इसमें सबसे अधिक लोगों के हांथ लगते हैं। फुड प्वाईजनिंग से प्रभावित होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। डिहाईड्रेशन से बचने तुरंत ओआरएस अथवा इलेक्ट्राल घोल का सेवन करें। संक्रमण रोकने के लिये चिकित्सक से परामर्श अनुसार एन्टीबायोटिक व अन्य दवायें लें।

किसान क¨ ट¨कन लेने के लिये उपार्जन केन्द्र पर उपज लाने की आवश्यकता नहीं
  • चना, मसूर अ©र सरस¨ं की खरीद के लिये जारी किये गये विस्तृत निर्देश

झाबुआ । प्रदेश में रबी विपणन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरस¨ं की खरीदी का कार्य 9 जून 2018 तक ह¨गा। इसके लिए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने जिला कलेक्टर्स क¨ विस्तृत निर्देश जारी किये हैं। निर्देश¨ं में स्पष्ट किया गया है कि किसान क¨ ट¨कन लेने के लिए उपज लेकर आने की आवश्यकता नहीं ह¨गी। एक किसान से 40 क्विंटल मात्रा की खरीदी के लिए ट¨कन जारी किये जायेंगे। अपरिहार्य परिस्थिति में 40 क्विंटल से अधिक मात्रा क्रय किये जाने की आवश्यकता ह¨ने पर डीएसअ¨ लाॅगिन में पृथक से प्रावधान किया जायेगा, जिसका ट¨कन नंबर भी पृथक ह¨गा। निर्देश में कहा गया है कि अधिक उपार्जन वाले केन्द्र¨ं में कलेक्टर के माध्यम से पृथक अधिकारी नामांकित किये जायें। प्रदेश की ऐसी कृषि उपज मंडिय¨ं अ©र केन्द्र¨ं में, जहाँ उपार्जन कम मात्रा में ह¨ रहा है, वहाँ समिति प्रबंधक क¨ न¨डल अधिकारी नामांकित किया जा सकेगा। न¨डल अधिकारी क¨ ई- उपार्जन साॅफ्टवेयर में लाॅगिन पासवर्ड दिया जायेगा, ज¨ उसके म¨बाइल नंबर पर प्रेषित किया जायेगा। कलेक्टर्स क¨ जारी निर्देश¨ं में कहा गया है कि न¨डल अधिकारी मंडिय¨ं में रहकर ट¨कन जारी करवायेंगे। साथ ही, किसान¨ं क¨ ट¨कन देने के पूर्व संबंधित किसान के परिचय पत्र अ©र आधार कार्ड के माध्यम से वास्तविकता की पुष्टि करेंगे। ट¨कन 6 जून क¨ द¨पहर 12 बजे से 7 जून की मध्य रात्रि 12 बजे तक जारी किये जा सकेंगे। इस व्यवस्था में क¨ई किसान ट¨कन पाने में वंचित रहता है, त¨ संबंधित कलेक्टर की अनुमति से 8 जून क¨ रात्रि 12 बजे से 9 जून क¨ शाम 5 बजे तक ट¨कन जारी किये जा सकेंगे। उपार्जन केन्द्र¨ं पर 7 जून क¨ शाम 5 बजे से सामान्य खरीदी बंद ह¨गी। इसके बाद 9 जून क¨ रात्रि 12 बजे तक ट¨कन के माध्यम से खरीदी की जायेगी। इन तिथिय¨ं के बाद कलेक्टर की अनुशंसा पर संचालक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति द्वारा अनुमति दी जा सकेगी। संबंधित दिशा-निर्देश सभी उपार्जन केन्द्र¨ं अ©र मंडिय¨ं में भेज दिये गये हैं। निर्देश¨ं में यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि संपूर्ण खरीदी व्यवस्था के द©रान किसान¨ं की सुविधाअ¨ं का विशेष ध्यान रखा जाये।

राष्ट्रीय, राज्य एवं स्कूल गेम्स के पदक विजेता खेलवृत्ति के लिए 05 जून तक कर सकते हैं आवेदन

झाबुआ । प्रदेश के अग्रणी खिलाड़िय¨ं क¨ पुरस्कृत एवं प्र¨त्साहित करने के लिए खेलवृत्ति प्रदान की जाएगी। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यश¨धरा राजे सिंधिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतिय¨गिताअ¨ं अ©र राष्ट्रीय एवं राज्य स्कूल गेम्स के सभी पदक विजेता खिलाड़िय¨ं क¨ खेलवृत्ति प्रदान की जायेगी। इसका मुख्य उद्देश्य इन पदक विजेता खेल प्रतिभाअ¨ं क¨ आवश्यकतानुसार डायट, किट अ©र एक्यूपमेंट के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। खेलवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन 5 जून तक संबंधित जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर जमा करना अनिवार्य ह¨गा। खेलवृत्ति के लिए खिलाड़ी की उम्र एक अप्रैल 2018 क¨ 19 वर्ष से अधिक नहीं ह¨ना चाहिए। आवेदक म.प्र. का मूल निवासी ह¨ना चाहिए। खेलवृत्ति के आवेदक खिलाड़ी की एक अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 तक खेल उपलब्धिय¨ं की गणना की जाएगी। आवेदक खिलाड़ी का अधिकृत राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय प्रतिय¨गिता, शालेय प्रतिय¨गिता के पदक विजेता ह¨ना अनिवार्य हैं।

निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम प्रभावशील
       
झाबुआ । प्रदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर-अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को कक्षा-1 में अथवा प्रथम प्रवेशित कक्षा में न्यूनतम 25 प्रतिशत सीटों पर निरूशुल्क प्रवेश दिलवाया जा रहा है। अब तक प्रदेश में 10 लाख बच्चों को इसका लाभ दिलवाया जा चुका है। वर्ष 2018-19 में इसके लिये स्कूल शिक्षा विभाग के बजट में 350 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों की निरूशुल्क प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी और आसान बनाने के मकसद से ऑनलाईन लाटरी के माध्यम से शैक्षणिक प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित की गई है। प्रवेश की ऑनलाईन प्रक्रिया होने से कमजोर वर्ग के बच्चों को अच्छे स्कूलों में प्रवेश के बेहतर अवसर प्राप्त हुए हैं। पिछले शैक्षणिक सत्र 2017-18 में एक लाख 46 हजार बच्चों को निजी स्कूलों में निरूशुल्क प्रवेश दिलवाया गया। प्रवेशित बच्चों की फीस की प्रतिपूर्ति राज्य शासन द्वारा की गई है।

प्रदेश में हुए 16 रोजगार मेलों में 20,191 युवाओं को मिली नौकरी
       
झाबुआ । प्रदेश में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिये राज्य सरकार द्वारा अभी तक 16 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया है। इन रोजगार मेलों में विभिन्न कम्पनियों ने 20 हजार 191 युवाओं को नौकरी के ऑफर लैटर, लैटर ऑफ इन्टेन्ट दिये हैं। मेलों में 41 हजार 430 युवाओं ने पंजीयन करवाया था। अभी तक बुरहानपुर, विदिशा, उज्जैन, सीहोर, जबलपुर, रीवा, सिगरोली, झाबुआ, ग्वालियर, शिवपुरी, शाजापुर, सीधी, होशंगाबाद, भोपाल और कटनी में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा चुका है। शेष जिलों में 30 जून तक रोजगार मेले आयोजित किये जायेंगे।

मुख्यमंत्री कॅरियर काउंसलिंग पहल ‘‘हम छू लेंगे आसमां’’ का 8 जून से द्वितीय चरण

झाबुआ । मुख्यमंत्री कॅरियर काउंसलिंग पहल ‘‘हम छू लेंगे आसमां’’ का द्वितीय चरण 8 जून से 15 जून तक ह¨गा। इसमें वर्ष 2017-18 की 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण एवं 70 प्रतिशत तक अंक पाने वाले सभी विद्यार्थिय¨ं क¨ विशेष कॅरियर काउंसलिंग दी जायेगी। उच्च शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग के लिये चयनित 257 केन्द्र¨ं की सूची जारी की है अ©र संबंधित महाविद्यालय में प्राचायर्¨ं क¨ आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने क¨ कहा है।

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को

झाबुआ । विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर  इस वर्ष  प्लास्टिक ओर पाॅलिथिन का उचित निष्पादन किया जाएगा। विष्व पर्यावरण दिवस पर जिला स्तरीय निबंध एवं  चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जावेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: