झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 17 जून 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जून

युवा संकल्प अभियान में झाबुआ के युवाओं ने संकल्प लिया
  • युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रही है भाजपा सरकार - अभिलाष पांडेय
  • भाजयुमो ने निकाली नगर मे ऐतिहासिक वाहन रैली

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्य प्रदेश की संकल्प अभियान यात्रा के तहत युवा मोर्चा द्वारा एक विशाल वाहन रैली रविवार को झाबुआ के कांच घर से समापन स्थल तक रोड़ से भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्य्ाक्ष अभिलाष पाण्डे,युवामोर्चा जिला अध्य्ाक्ष भानु भूरिया और विधायकगण शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह बिलवाल, जिला भाजयुमो अध्यक्ष भानु भूरिया के नेतृत्व में निकली गई। युवा संकल्प अभियान रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई समापन स्थल उत्कृष्ट स्कूल पहुची जहां मंच पर मुख्यअतिथि युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डे, प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव रणदीवे,युवामोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश मिश्रा,मोर्चा प्रदेश सहमीडिया प्रभारी शिशिर वड़कुल, महामंत्री प्रदीप नायर, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, केपी झाला प्रदेश महामंत्री, आयुष मिश्रा, जिला यात्रा प्रभारी कुलदीप चैहान, प्रशांत उपाध्याय, जितेन्द्र गेहलोत, संजय भाबर, कल्याणसिंह डामोर, बबलु सकलेचा, प्रवीण सुराणा, थावरसिंह भूरिया लक्ष्मणसिंह नायक सहित बडी संख्या में भाजयुमो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे,अतिथि का स्वागत मोर्चा जिला अध्य्ाक्ष भानु भूरिया एवं महामंत्री द्वारा  किया। युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डे ने खचाखच युवाओं से भरे पाण्डाल में संबोधित करते हुए कहा कि युवा संकल्प अभियान के अंतर्गत  झाबुआ जिले में बाईक रैली के रूप में शहर के दर्शन किए। हमारा संकल्प है कि तीनो विधानसभा में कमल खिलेगा और इस बात का विश्वास है कि इस बार लोकसभा में भी कमल खिलेगा,आज हम युवा मोर्चा संकल्प रैली के रूप में एकत्रित हुए है। मध्य प्रदेश में युवा संकल्प अभियान का उत्साह का माहौल बना है,क्योंकि संकल्प हमारा इस ओर है कि प्रदेश में विकास का रथ कभी रुके नही । जिले की कुल 393 पंचायतों में स्पेशल 11 की टीम बनाई गई है वह धन्यवाद के पात्र है। मप्र के मुख्यमंत्री प्रदेश में बेहतर कार्य कर रहे है युवाओ के लिए कई योजनाए चल रही है।हम सब को गर्व होना चाहिए जो भाजपा के सदस्य है युवा मोर्चा के कई साथी आज देश का नेतृत्व कर रहे है। आमजन के लिए 1 कक्षा 12 तक एवं उच्च शिक्षा के लिए सरकार व्यवस्था कर रही है इतने अधिक कार्य करने के साथ निरतंर आगे बढ़ रही है।मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से आमजन को लाभ मिल रहा है। युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है भाजपा की सरकार । युवामोर्चा का संकल्प अभियान कांग्रेस को 3 जुलाई को समापन के अवसर पर छिंदवाड़ा में जवाब देंगे कि आगामी विधानसभा चुनावों में तम्हें प्रदेश से बाहर का रास्ता दिखायेंगे । मध्यप्रदेश की धरती पर जो नारा दिया है अबकी बार 200 पार युवा मोर्चा है तैेयार । युवा मोर्चा संकल्प अभियान के तहत युवा मोर्चा संकल्प लेता है कि विधानसभा चुनाव में 200 कमल के फूल की माला मुख्यमंत्री  को पहनाएंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोहर सेठिया द्वारा संकल्प पत्र का वाचन कर युवाओ को संकल्प दिलवाया,कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत उपाध्याय,कुलदीप चैहान,प्रणव चंद्र शेखर परमार,मांगीलाल भूरिया,शुभम सोनी,कोशल सोनी,भावेश भानपुरिया,जिला मीडिया प्रभारी जीतू सेन,पंकज जोशी,प्रियांश कटारिया,गौरव यादव,कमलेश नायक,विपुल आचार्य,राजेश पारगी,अक्षय चैहान,रोमिराज सेन,सचिन पांचाल,तोलसिंह गणावा,राहुल पांचाल,करण व्यास,जीवन पाटीदार,सूरज सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम को प्रदेश भाजयुमो उपाध्यक्ष गौरव रणदिवे,जिला प्रभारी आयूष मिश्रा,झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल,थांदला विधायक कलसिंह भाभर,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेष दुबे ने युवाओं को संबोधित करते हुए जिले एवं प्रदेश से  कांग्रेस को उखाड फैकने का आव्हान किया । इसके पूर्व नगर में करीब 1500 से अधिक बाईकों पर सवार होकर भाजयुमों के कार्यकर्ता एवं भाजपा विधायक तथा पदाधिकारियों ने विशाल रैली निकाल कर नगर में ऐतिहासिक रैली निकाल कर भाजपा के पक्ष मे वातावरण का निर्माण किया । प्रदेशाध्यक्ष को भाजयुमो की ओर से पुष्पमालाओं से  स्वागत करके उन्हे जिले की परम्परागत निशानी तीर कमान भेंट करके जिले की ओर से विश्वास दिलाया कि इस चुनाव में भाजपा की तीनों विधानसभा सीटो एवं संसदीय चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित कराने में कोई कसर नही छोडेग तथा प्रत्येक बुथ पर भाजपा अपनी प्रचण्ड जीत दर्ज करावेगी। कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा जिला महामंत्री संजय भाभर ने किया आभार मोर्चा जिला महामंत्री जितेंद्र गेहलोत ने किया। 

आरएसएस हिंसा फैलाने वाली अपंजीयत संस्था- दिग्विजयसिंह
  • पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रेस वार्ता में भाजपा को लिया आडे हाथ

jhabua news
झाबुआ । लोक तंत्र में संसदीय प्रक्रिया निर्धारित है । और ऐसे में मुख्यमंत्री का कोई चेहरा प्रदेश में कांग्रेस द्वारा नही दर्शाने  का कोई्र औचित्य ही  प्रतित नही होता ।एक प्रश्न के उत्तर में  भीड भरी पत्रकार वार्ता में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य तथा राष्ट्रीय कांग्रेस के महा सचिव दिग्विजयसिंह ने झाबुआ मे  पत्रकार वार्ता में देते हुए बताया कि लोक तंत्रिय प्रणाली से विधायक चुन कर आते है और वही अपने बहुमत दल का नेता मुख्यमंत्री के रूप  में चुनते है । दिग्विजयसिंह ने आरएसएस को हिंसा फैलाने वाली अपंजीयक संस्था बताया । यह विचारधारा हिंसा फैलाती है, हिंसा से नफरत पैदा होती है औ र नफरत से आतंकवाद पनपता है । भाजपा जब भी अपना जनाधार देश या प्रदेशों में खिसकता देखती है तो वह हिन्दू मुस्लिम दंगे का ब्रह्मास्त्र का उपयोग कर सत्ता में काबिज होने का प्रयास करती है । मध्यप्रदेश में 2018 में चुनाव हो ने जारहे है,ऐसे में शाजापुर की घटना को  भाजपा द्वारा हिन्दू मुस्लिम का रंग दे दिया गया । जबकि महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर राजपूत समाज दूसरे समाज को  बडी शालीनता से मिठाई वितरण कर साम्प्रदायिक सौहार्द्रता का उदाहरण प्रस्तुत कर रहा था ।  श्री सिंह ने आगे कहा कि जीएसटी ,नोट बंदी से देश औ र प्रदेश की अर्थव्यवस्था चरमरागई है , व्यापारी के साथ ही बेराजगार युवकों तथा किसानों का आक्रोश के चलते प्रदेश के हालात ठीक नही है । जनाधार कांग्रेस के पक्ष में स्पष्ट रूप  से  दिखाई दे रहा है तो भाजपा नित नये  हथकंडे अपना कर येन-केन-प्रकारेण बचाव की मुद्रा में आगई है । साथ ही झुठ एवं भ्रष्टाचार के हथकंडे अपना कर सत्ता मेब ने रहने का खौफनाक षढयत्र ंरच रही है  । राष्ट्रसंत भैयु महाराज के  सवाल को टालते हुए श्री सिंह ने कहा कि पुलिस एवं जांच एजेंसी अपना काम कर रही है  परन्तु इस प्रदेश की भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार का खुलासा 6500 करोड के पौधे  नर्मदा किनारे लगाने के कथित काम को लेकर सरकारी पैसा निकाला जाकर उसमे घालमेल किया गया है, जबकि वास्तविकता में मेरी नर्मदा परिक्रमा के दौरान 50 हजार पौधे भी जिन्दा नही पाये गये । इस अवसर पर दिग्विजयसिंह ने  समन्वय यात्रा के संबंध में पुछे गये प्रश्न पर कहा कि 2018 में मेरे द्वारा की गई समन्वय यात्रा का परिणाम आसन्न विधानसभा चुनावों मे  देखने को मिल जायेगा । दिग्विजयसिंह के सर्कीट हाउस पहूंचने पर कांग्रेस जनों द्वारा पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया तथा उनसे पुनः झाबुआ आकर ज्यादा से  ज्यादा समय देकर झाबुआ जिले में कांग्रेस को और अधिक मजबुती प्रदान करने के लिये मार्गदर्शन देने  का अनुरोध किया। श्री सिंह ने अनुरोध को  स्वीकार करते हुए कहा कि आगामी माह के दुसरे सप्ताह में झाबुआ एवं आलीराजपुर मे आने का कार्यक्रम बन रहा है और मै आप सभी से  रूबरू होकर संगठन की मजबुती के लिये अपनी भूमिका निभाउंगा । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ एडवोकेट मप्र बार एसो. के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर निखरा, सांसद कांतिलाल भूरिया, डा. विक्रांत भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहला, जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया, उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह राठौर पूर्व विधायक जेवियर मेडा, वालसिंह मेडा, वीरसिंह भूरिया, कांग्रेस नेता प्रकाश रांका प्रवक्ता आचार्य नामदेव, हर्ष भटृ, साबिर फिटवेल, जिला पंचायत सदस्य कलावती गेहलोत, अकमालसिंह डामोर, रूपसिंह डामोर,वरिष्ठ कांग्रेस नेता हनुमंतसिंह डाबडी, मानसिंह मेडा, हेमचन्द डामोर, गेंदाल डामोर, केमता डामोर, अग्निनारायणसिंह, नरेन्द्र सलुनिया,हिरालाल डाबी, बंटू अग्निहौत्री,अलीमुद्दीन सेयद, सलेल पठान, आशीष भूरिया, गोपाल शर्मा, सुरेश मुथा, विनय भाबोर, विजय भाबोर, योगेन्द्र लाला, वसीम सैयद, अविनाश डोडियार, विशाल राठौर बबलू कटारा, जीवन ठाकुर, रिंकू रूनवाल, भारू मावी सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

डॉ. विक्रांत भूरिया प्रचार एवं संचार समिति में बतौर आमंत्रित सदस्य बनाये गये

झाबुआ। कमलनाथ के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेजकर ली है। विभिन्न समितियों का गठन कर कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति तैयार करने में जुटी है। ऐसे में आदिवासी झाबुआ जिले को भी महत्व दिया जा रहा है। आज कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तंखा की अध्यक्षता में गठित प्रचार एवं संचार समिति का गठन किया गया, जिसमें कांग्रेस से सांसद और दिग्गज आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया के बेटे और युवा कांग्रेसी नेता डॉ विक्रांत भूरिया को समिति में बतौर सदस्य शामिल किया गया है। प्रदेश स्तर की समिति में डॉ विक्रांत भूरिया को स्थान मिलना न केवल डॉ विक्रांत भूरिया की राजनीतिक समझ को दर्शाता है बल्कि प्रदेश स्तर पर दिग्गज आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया के दबदबे को भी दिखा रहा है। डॉ विक्रांत भूरिया को मिली इस नई जिम्मेदारी है यह साफ कर दिया है कि डॉ विक्रांत भूरिया को अब तक नौसिखिया नेता मान रहे कुछ नेताओं को यह समझ जाना चाहिए प्रदेश स्तर पर न केवल कांतिलाल भूरिया के सुझावों को तरजीह दी जा रही है बल्कि विक्रांत भूरिया के कंधों पर भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप कर उन्हें एक सुलझा और मंजा हुआ राजनेता माना जा रहा है।

झाबुआ एकता और भाईचारे का देता है संदेष -ः मो. शाने आलम सा.
  • झाबुआ में हिन्दू और मुस्लिम संप्रदाय के लोग एक होकर रहते है -ः मनोहर भंडारी
  • जिस तरह से तप करने शरीर पवित्र बनता है, उसी तरह रोजा रखने से धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है -ः यषवंत भंडारी, ईद मिलन समारोह का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। ईद उल-फितर पर्व के उपलक्ष में स्थानीय पैलेस गार्डन पर अब्दुल रहीम (अब्बु दादा) एवं समस्त मंसूरी परिवार की ओर से ईद मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में हिन्दू संप्रदाय से वरिष्ठ समाजसेवी मनोहर भंडारी, जिला दहेज सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष यषवंत भंडारी, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर उपस्थित थे। इस दौरान अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में हिन्दू-मुस्लिम एकता और भाईचारे का संदेष दिया गया। साथ ही झाबुआ को हिन्दू और मुस्लिम एकता का प्रतीक बताया।  कार्यक्रम के प्रारंभ मंे उद्बोधन देते हुए मुस्लिम समाज से मोलाना शाने आलम सा. ने रमजान के पवित्र महीने एवं ईद पर्व के महत्व के बारे में जानकारी दी। पश्चात् कहा कि झाबुआ एकता और भाईचारे का निरंतर संदेष देता आया है। मोलाना सा. ने कहा कि अल्लाह ने फरमाया है कि आप जिस मुल्क (देष) में रहते है, उसके प्रति पूरी तरह से समर्पित रहे, उसकी हिफाजत करे, इसलिए हमारे देष के मुस्लिमभाई देष में सेवा कार्यों के प्रति हमेषा तत्पर रहते है और यहां सभी त्यौहार आपसी भाईचारे और मिलकर मनाएं जाते है। यह पूरे विष्व में हमारे भारत देष की ही विषेषता है।

सभी को अपने धर्म के प्रति आस्था रखना चाहिए
वरिष्ठ समाजसेवी मनोहर भंडारी ने ईद पर्व की सभी मुस्लिम समाजजनों को बधाई देते हुए कहा कि झाबुआ में हिन्दू और मुस्लिम समाज के लोग एक होकर रहते ह। यह झाबुआ की सबसे बड़ी विषेषता और भाईचारे का प्रतीक है। सभी को अपने धर्म के प्रति समर्पित करना चाहिए। धर्म हमेषा अच्छाई और पवित्रता का संदेष देता है और आपस में प्रेमभाव सीखाता है। सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने भी ईद की सभी को बधाई देते हुए देष में मुस्लिम समाज को एकता और भाईचारे के मामले में श्रेष्ठ बताया। साथ ही कहा कि इस तरह के हमारे द्वारा आयोजन करने से दोनो संप्रदाय के लोगों में प्रेम की भावना प्रदर्षित होती है।

रोजा रखने रखने से धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है
अंत मंे जिला दहेज सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने नमाज के बारे में बताया कि नमाज का अर्थ होता है नम-आज, अर्थात जो व्यक्ति हिन्दूओं में पूजा और मुस्लिम समाज में नमाज के दौरान सिर झुकाकर ईष्वर और खुदा से सच्चे मन से प्रार्थना करता है, ईष्वर और खुदा उसकी जरूर सुनते है और सारी गलतियां माफ करतोहै। श्री भंडारी ने आगे बताया कि जिस तरह से तप करने से हमारा शरीर पवित्र बनता है, उसी तरह रोजा रखने से भी धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है। इंसान को इंसान बने रहने के लिए तपषील और रोजा रखना अत्यंत आवष्यक है।

तुम्हारे घर हो गंगा जल .... मेरे घर जम-जम का पानी
इस दौरान वरिष्ठ साहित्यकार यषवंत भंडारी ने अपनी कविता चलो आज कुछ खास हो जाए .... मेरे घर रोजा और तेरे घर उपवास हो जाए ....., दूसरी कविता तुम्हारे घर हो गंगा जल ....मेरे घर हो जम-जम का पानी, तीसरी कविता एक तरफ चले मदर सा .... एक तरफ चले पाठषाला ...., के साथ अंतिम कविता सारे जहां से अच्छा हिन्दूस्तान हमारा ..... ने दोनो संप्रदाय के लोगों की खूब तालियां बटोरी एवं भाईचारे और एकता और मिसाल पेष करती सभी कहानियों को काफी सराहना मिली। अंत में श्री भंडारी ने हिन्दूस्तान जिंदाबाद .... के सभी से जयघोष भी लगवाएं।

स्वादिष्ट व्यंजनों का उठाया लुत्फ
इस अवसर पर दोनो संप्रदाय के लोगों ने मिलकर आयोजक अब्दुल रहीम (अब्बुु) दादा परिवार की ओर से रखे गए स्वादिष्ट व्यंजनों का जमकर आनंद लिया। इसके साथ ही सेवईयां (शीर खुरमा) का भी लुत्फ उठाया। इस अवसर पर हिन्दू संप्रदाय से कमलेष पटेल, हरिषभाई  षाह लाला आम्रपाली, हार्दिक अरोड़ा, रामप्रसाद वर्मा, राजेन्द्र सोनी, रवि बारिया, दौलत गोलानी, अजय पंवार, चेतन परमार,  सहित मुस्लिम समाज से अब्दुल गफूर सा. जैनुद्दीेन शेख, समीउद्दीन सैयद सहित समाज के अन्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन आजाद साहित्य परिषद् के जिला सचिव शरत शास्त्री ने किया एवं आभार पूजारी उत्थान एवं कल्याण समिति के संभागीय पदाधिकारी जयेन्द्र बैरागी ने माना।

झाबुआ कलेक्टर जिले की करीबन 50 ग्राम पंचायतो मे स्वकराधान योजना मे हुई गडबडियो की पुनः जांच करायेगे क्या ?

झाबुआ । जिला अंत्योदय समिति के उपाध्यक्ष दौलत भावसार ने ग्रामीण जनता की मांग पर झाबुआ कलेक्टर से मांग की है कि जिले की करीबन 50 से भी अधिक ग्राम पंचायत मे स्वकराधान योजना मे भारी भ्रष्टाचार अयनियमितता व फर्जीवाडे की सुक्ष्म ओर उच्चस्तरीय जांच योग्य अधिकारीयो से करवाये जांच के दौरान दोषी पाये जाने वाले अधिकारीयो व कर्मचारियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे। प्राप्त मिली जानकारी अनुसार स्वकराधान योजना की राशि मे कई ग्राम पंचायतो मे फर्जी ढंग से व्यय कर राशि को खर्च होना दर्शाया गया है पर वास्तविकता कुछ ओर है। झाबुआ कलेक्टर कराएंगे स्वकराधान योजना की मूल अभिलेखों की जांच 50 से ज्यादा पंचायतें  के रिकॉर्ड में भारी अनियमितताएं व फर्जी रिकॉर्ड के संबंध में)......  झाबुआ जिले के चार जनपद पंचायतों में प्रथम बार हुई जांच में यह तो साबित हो गया है कि जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व ग्राम पंचायत के सरपंच  सचीव ने मिलकर के  मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना में  भारी अनियमितता कर फर्जी रिकॉर्ड बनाकर शासन से कुट रचीत तरीके से राशि तो प्राप्त कर ली प्रथम दृष्टया दो दिवसीय जांच में ग्राम पंचायतों के मूल अभिलेखों को नहीं देखा गया था जिसके चलते शिकायतकर्ता ने श्रीमान कलेक्टर महोदय झाबुआ को इस बारे में अवगत कराया जिसमें बताया कि कई ग्राम पंचायतें वित्तीय वर्ष 2013 14 और 14 15 मैं भी पंचायत राज संचनालय भोपाल से सीधे उन्नीस पंचायतों ने अपने खाते बदलकर राशि डलवाई है जिसमें प्रथम बार राशि डलवाने के बावजूद दित्तीय बार खाते बदलकर राशि डलवाई है जिसके रिकॉर्ड जनपद पंचायतों में नहीं है ना ही जिला पंचायत में है जिसमें कुछ नई पंचायतें भी शामिल है जो जनपद पंचायत पेटलावद की जामली  व रामा से संबंधित है उसको भी जांच में शामिल किया जावे क्योंकि जो दो दिवस में पेटलावद मेघनगर थांदला रामा की  जांच हुई है उसमें ना तो ग्राम पंचायतों के मूल अभिलेख देखे गए ना साइडों का वेरिफिकेशन किया गया नाही ग्राम पंचायतों द्वारा पूर्व में किए गए निर्माण कार्यों का मिलान किया गया वर्तमान में पेटलावद  की कई ग्राम पंचायतों के तो रिकॉर्ड भी गायब है और जो रिकॉर्ड है उसमें भारी अनियमितता की गई है वही बिल वाउचर डठ में पंचायतों के रिकॉर्ड के रिकॉर्ड में के रिकॉर्ड में में भी हेर फेर की गई है शासकीय खाते बदलना व राशि डलवाना  भी शामिल है शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा शिकायत पत्र में दिए गए बिंदु के अनुसार जांच नहीं की गई है जिसमें बताया गया कि 2008 9 से 2000 17 18 तक सभी शासकीय योजनाओं के साइन बोर्डों की भी जांच की जाए कि किसी योजना का कौन सा कार्य  ग्राम ग्राम पंचायतों द्वारा किया गया है इससे यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि मध्यप्रदेश शासन की योजना के कितने कार्य कितनी कितनी लागत से पूर्ण किए गए हैं सूचना के अधिकार के अंतर्गत प्राप्त दस्तावेज में भारी अनियमितता कर फर्जीवाड़ा किया गया है ग्राम पंचायत अमरगढ़ के तो रिकॉर्ड मैं भारी  हेरफेर किया गया है ज्ञात रहे की जिले की इन ग्राम पंचायतों में जांच हो जाने के बात ईओडब्ल्यू भोपाल में चल रहे प्रकरण को लेकर टेक्नीशियन अधिकारी भी ग्राम पंचायतों की जांच करेंगें।

ग्रामीण बैंक में गा्रहक सम्मेलन का हुआ आयोजन, थाना प्रभारी से सतर्कता एवं सावधानी के बारे में सलाह एवं जानकारी दी

jhabua news
झाबुआ । नर्मदा झाबुआ गा्रमीण बैंक द्वारा शुक्रवार को मेघनगर में गा्रहक सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन में गा्रमीण बैंक द्वारा अपने गा्रहकों के हित में दी जारही सेवाओं के बारे में शाखा प्रबंधक योगेन्द्र सोनी ने विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर सतर्कता व सुरक्षा के संबंध में थाना प्रभारी जेआर बर्डे द्वारा बैंक के ग्राहकों को एटीएम के बारे बताते हुए कहा कि अपना पीन नम्बर पूरी तरह गोपनीय रखे और किसी भी व्यक्ति को नही बतावे, बेंको से नगदी लेन-देन एवं मोबाईल बेंकिंग से किस प्रकार सावधानी बरती जावे इसके बारे में विस्तार से समझाते हुए पूरी सतर्कता रखे जाने का आव्हान किया । उन्होने उपस्थित जनों से चिटफंड कंपनियों से दूर रहने की सलाह देते हुए इनके द्वारा गा्रहकों से किये जाने वाली धोखाधडी एवं आर्थिक नुकसान पहूंचाने के बारे मे उदाहरण सहित बताया । श्री बर्डे ने अज्ञात व्यक्तियों से दूर रहने की सलाह भी दी । गा्रहक सम्मेलन के अवसर पर शाखा प्रबंधक योगेन्द्र सोनी ने थाना प्रभारी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान भी किया । सम्मान समारोह के अवसर पर बैंक के अधिकारी कर्मचारी के अलावा केके कुराम, गोपालशर्मा, राजेन्द्र व्यास, अमीत ललवानी, मनेाहर पाटीदार सहित बडी संख्या में बेैंक गा्रहक एवं गणमान्यजन उपस्थित थे ।

मध्यप्रदेष पेंषनर एसोसिएषन का प्रांतीय सम्मेलन संपन्न, लिये गये पेंषनर हित में निर्णय

झाबुआ । मध्यप्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने बताया कि कटनी में मध्यप्रदेश पेंशनर एसोसिएशन का प्रांतीय सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें झाबुआ जिले से दो दर्जन से अधिक प्रतिनिधियों ने सहभागिता की । पूरे प्रदेश से करीब 2 हजार से अधिक पेंशनर प्रतिनिधियों ने सहभागिता की । श्री राठौर ने बताया कि सम्मेलन में प्रातीय अध्यक्ष पद के लिये सर्वानुमति से ओम प्रकाश बुधोलिया को पुनः आगामी तीन वर्ष के लिये प्रान्ताध्यक्ष चयनीत किया गया ।सम्मेलन में प्रदेश के वित मंत्री जयंत मलैया मुख्य अतिथि के रूप  में उपस्थित थे जिन्हे पेंशनरों की समस्याओं के लिये ज्ञापन दिया गया तथा प्रदेश स्तर से इन मांगों को त्वरित पूरा करने की मांग पर वित मंत्री ने भरोसा दिलाया कि वे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान से चर्चा कर यथाशीघ्र इनको निराकृत करेगें । उन्होनें पेंशनरा को 2.57 के मान से सातवें वेतनमान के अनुरूप लाभ दिये जाने की जानकारी देते हुए आदेश जारी करने की बात भी कहीं । जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर के नेतृत्व में समीउद्दीन,गोपालसिंह चैहान,रानापुर से एमएल दुर्गेश्वर, जानकीलाल सकलेचा, पेटलावद से एमएल रावल, दयाराम पाटीदार,बंशीलाल पालीवाल,थांदला से जवसिंह परमार, वालिया परमार,मेघनगर से नवलसिंह नायक,उदयराम बामन ,आलीराजपुर से प्रतापसिंह सिर्सादिया आदि उपस्थित थे । सम्मेलन में पेंशनरों को मेडीकल अलांउस स्वीकृत किये जाने के अलावा सरकारी स्तर पर दवाईयों के प्रदाय करने के बारे में भी चर्चा की गई ।

रोजगार मेला 25 जून को
       
झाबुआ । जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ द्वारा पाॅलेटेकनिक काॅलेज, परिसर झाबुआ में दिनांक 25 जून 2018 को रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से सांय 4.00 बजे तक किया जाएगा । मेले में झाबुआ जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदकों जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष तक एवं शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5 वी से 10 वी उत्तीर्ण हो, को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेगे, आवेदक मेले में शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं मूल अभिलेखों, पासपोर्ट साईज फोटो, वोटर आईडी, आधार कार्ड, लेकर उपस्थित हो सकते है। इस रोजगार मेले में 3 से 4 निजी कंपनी उपस्थित होगी। इस रोजगार मेले में निजी संस्थानों द्वारा लगभग 3000 आवेदकों का चयन संस्थान के मापदण्डों के अनुसार किया जाएगा ।

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पाठ्यक्रम¨ं की न्यूनतम अर्हता घ¨षित
       
झाबुआ । उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी पारम्परिक विश्वविद्यालय के कुलसचिव¨ं क¨ बी.ए., बी.एससी. अ©र बी.काम. आॅनर्स पाठ्यक्रम¨ं में प्रवेश के लिए न्यूनतम अर्हता से अवगत करवा दिया गया है। इन वार्षिक पाठ्यक्रम में सामान्य वर्ग के आवेदक¨ं के लिये अर्हताकारी परीक्षा में 60 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति/जनजाति/दिव्यांग श्रेणी के आवेदक¨ं के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त ह¨ना  अनिवार्य हैं।

कलेक्टर झाबुआ द्वारा मुख्यमंत्री संबल योजना मे किये गये कार्य की मुख्यमंत्री ने की प्रषंसा

झाबुआ । मुख्यमंत्री संबल योजना मे मजदूरो के पंजीयन से लेकर उन्हे पोर्टल पर इंद्राज करने एवं सूचीबद्व कर विभिन्न योजनाओ मे लाभान्वित करने तक के कार्य मे झाबुआ जिले की अच्छी प्रगति की प्रषंसा करते हुए प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराजसिंह चैहान ने वीडियो कांॅफ्रेस मे कहा कि झाबुआ बहुत स्मार्ट हो गया है। इसके लिए कलेक्टर आषीष सक्सेना का नेतृत्व प्रषंसनीय है।

सफलता की कहानी : लक्ष्मी बाई हुई आवास की चिंता से मुक्त

jhabua news
झाबुआ । अब मजदूरी करने वाले गरीब परिवारो को भी हर सुविधा का लाभ मिलेगा। प्रदेष सरकार द्वारा असंगठित मजदूरो के लिये चलाई जा रही मुख्यमंत्री जनकल्याण सम्बल योजना मे पंजीकृत परिवारो के लिये यह प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री जनकल्याण सम्बल योजना की वजह से पेटलावद जिला झाबुआ निवासी लक्ष्मीबाई को अब घर की चिंता नही रही।  लक्ष्मीबाई मजदूरी करने के बाद भी इतनी आय नही कर पाती थी कि आवास के लिए भू भूखण्ड खरीद पाती। चर्चा के दौरान लक्ष्मीबाई ने बताया कि उसे 13 जून को आयोजित कार्यक्रम आवासीय भूखण्ड का पटटा विधायक सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा प्रदान किया गया। अब मुझे आवास की चिंता नही है। मजदूरो के लिए षहरी क्षेत्र मे आवासीय भूखण्ड खरीद पाना संभव नही था। मुख्यमंत्री संबल योजना ने अब मजदूरो के लिए भूखण्ड एवं आवास की उपलब्धता भी सुनिष्चित कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: