सैनिकों से जूते और कपड़े खरीदने के लिए कह रही है सरकार: राहुल गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 6 जून 2018

सैनिकों से जूते और कपड़े खरीदने के लिए कह रही है सरकार: राहुल गांधी

modi-ask-army-purchase-dress-shoes-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, पांच जून, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज नरेंद्र मोदी सरकार पर ‘खोखले नारों’ का आरोप लगाया और दावा किया कि सैनिकों से अपने कपड़े और जूते खुद खरीदने के लिए कहा जा रहा है। गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट कर आरोप लगाया कि ‘मेक इन इंडिया’ के तहत सिर्फ ‘खोखले नारे’ और ‘निरर्थक विशेषण’ का निर्माण हो रहा है, जबकि सैनिकों से कहा जा रहा है कि वे अपने कपड़े और जूते खुद खरीदें। गांधी ने जिस मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया उसमें दावा किया गया है कि सेना ने सरकारी आयुध कारखानों से आपूर्ति में कटौती का फैसला किया है। इसमें यह भी कहा गया है कि सेना के इस कदम के बाद सैनिकों को आम बाजारों से अपनी वर्दी, अन्य कपड़े और जूते खरीदने के लिए खुद के पैसे खर्च करने होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: