मेरा गाया हर गीत मील का पत्थर : पलक मुच्छल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 5 जून 2018

मेरा गाया हर गीत मील का पत्थर : पलक मुच्छल

my-every-song-mile-stone-palak
मुंबई, 5 जून, 'प्रेम रतन धन पायो', 'कौन तुझे' और 'गोरी तू लट्ठ मार' जैसे गीतों को आवाज दे चुकीं गायिका पलक मुच्छल का कहना है कि उनका गाया हर गाना उनके लिए मील का पत्थर रहा है। एमटीवी बीट्स पर मुच्छल ने कहा, "मेरा गया हर गीत, मेरे लिए मील का पत्थर रहा है लेकिन मेरा पहला गीत 'ला पता' को छोड़कर एक गाना जो मेरे लिए गेम चेंजर रहा, वह 'आशिकी 2' का रहा क्योंकि इस फिल्म के गानों के बाद मुझे पर 'आशिकी 2 गर्ल' का टैग लग गया।" उन्होंने कहा, "मोहित सर, महेश भट्ट सर, मुकेश भट्ट सर, जीत सर, मिथुन सर, इरशाद कामिल, अरिजीत भैय्या और पूरी टीम के साथ काम करना बड़े सौभाग्य की बात है। यह एक प्रोजेक्ट था, जो मेरे दिल के बहुत करीब है।" मुच्छल ने कहा कि उन्होंने छह वर्ष की उम्र में ही पाश्र्वगायिका बनने का निर्णय लिया था और तभी से ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: