IIT ने JEE एडवांस के लिए योग्यता सूची में विस्तार किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 जून 2018

IIT ने JEE एडवांस के लिए योग्यता सूची में विस्तार किया

new-system-in-iit-jee
नई दिल्ली, 14 जून, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश के बाद आईआईटी संयुक्त प्रवेश बोर्ड (जेएबी) ने गुरुवार को जेईई (एडवांस) क्वालीफायरों की एक विस्तारित योग्यता सूची जारी की।   मंत्रालय ने निर्देश देकर कहा था कि कोई भी सीट खाली नहीं रहनी चाहिए जिसके बाद आईआईटी ने सूची जारी की है। जेईई (एडवांस) परीक्षा आयोजित करने वाली इकाई आईआईटी कानपुर द्वारा नई सूची जारी करने के बाद 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में प्रवेश लेने के लिए पात्र उम्मीदवारों की कुल संख्या 31,980 हो गई है। शुरुआत में 10 जून को घोषित परिणामों में 18,138 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। श्रेणियों में योग्य उम्मीदवारों की संख्या बढ़ाने का निर्णय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद लिया गया था। मंत्रालय ने सीटों के खाली रहने की संभावना पर चिंता जताई थी। आईआईटी दिल्ली के निदेशक वी. रामगोपाल राव ने बताया, "हमें चिंता थी कि हम सभी सीटों को भरने में सक्षम नहीं होंगे, इसलिए इस बार हमने महिला उम्मीदवारों के लिए भी सीट आरक्षित की थी। पिछले साल की तुलना में अधिक सीटें और योग्य उम्मीदवारों की संख्या कम रही।" उन्होंने कहा कि मंत्रालय प्रत्येक श्रेणी में कम से कम दोगुना उम्मीदवारों की संख्या चाहता था। राव ने कहा, "अभी हम सामान्य सीटों को भरने में सक्षम हो सकते हैं। लेकिन आरक्षित श्रेणियों में हम ऐसा नहीं कर पाएंगे, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।" रविवार को जारी परिणामों में आरक्षित श्रेणी के तहत 3,140 ओबीसी, 4,709 एससी और 1,495 एसटी श्रेणी के परीक्षार्थी पास हुए हैं। इसके साथ सामान्य श्रेणी के 8,794 परीक्षार्थी पास हुए थे। विस्तारित योग्यता सूची में संबंधित श्रेणियों में 8,954, 3,824, 771, और 2 93 उम्मीदवार जोड़े गए हैं, जिससे पात्र उम्मीदवारों की कुल संख्या 31, 980 हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: