नीतीश ने तेजस्वी यादव पर किया परोक्ष वार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 6 जून 2018

नीतीश ने तेजस्वी यादव पर किया परोक्ष वार

nitish-attack-tejaswiपटना , पांच जून, राजद नेता तेजस्वी यादव पर परोक्ष वार करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि अपने परिवार की वजह से राजनीति में आये युवा नेता ‘ धन पाने ’ के लिए जल्द पद हासिल करना चाहते हैं।  उन्होंने किसी पार्टी या नेता का नाम लिये बिना राजनीतिक शख्सियतों द्वारा सोशल मीडिया का अत्यधिक इस्तेमाल करने की भी आलोचना की।  बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा , ‘‘ उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं है कि उनका क्या रूख है , किंतु वे बड़ी बड़ी बात करते हैं। ’’ तेजस्वी अक्सर सोशल मीडिया पर नीतीश पर हमला बोलते हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा , ‘‘ राजनीति में युवाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। छात्र रहने के दौरान हमने अनुभव हासिल किया था तथा मुझे यह देखकर प्रसन्नता होती है कि युवा पीढ़ी राजनीति में रूचि ले रही है। ’’  उन्होंने कहा ,‘‘ किंतु आसपास देखने पर हमें ऐसे बहुत से युवा नेता दिखते हैं जो अपने परिवारों के कारण राजनीति में अपनी हैसियत बनाये हुए हैं। (वे) बुनियादी तौर पर धन बनाने के लिए पद हासिल करना चाहते हैं , जबकि हमारे समय में ऐसी बात नहीं थी। ’’  राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के 28 वर्षीय छोटे पुत्र तेजस्वी यादव नीतीश को अक्सर ‘‘ चाचा ’’ कहकर संबोधित करते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: