बिहार : पूर्व मध्य रेलवे परियोजना से विस्थापित टेसलाल वर्मा नगर निवासियों को पुर्नवासित नहीं किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 जून 2018

बिहार : पूर्व मध्य रेलवे परियोजना से विस्थापित टेसलाल वर्मा नगर निवासियों को पुर्नवासित नहीं किया

people-under-bridge-patna
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 18 जून,  सर्वविदित है कि सी.एम. नीतीश कुमार के कार्यकाल में राजधानी की सूरत बदल गयी है. मजे की बात है राजधानी की सूरत बदलने के क्रम में वंचित समुदाय को पूर्णत: उपेक्षित छोड़ दी जारी है.सरकारी योजनाओं से लाभान्वित नहीं किया जा रहा है.अपने हाल पर घुटघुट कर वंचित समुदाय जीने को बाध्य कर दिया जा रहा है. यहां के लोगों का कहना है कि हमलोग पूर्व मध्य रेलवे परियोजना से विस्थापित हैं. सरकार नहीं चाहती है कि बुलडोजर चलाकर वंचित समुदाय को हटाकर विस्थापित करने का पापकर वंचित समुदाय को पुनर्वास करने का बोझ कंधे पर ले लें.रूपसपुर थाना क्षेत्र के टेसलाल नगर,शबरी नगर,जलालपुर आदि जगहों पर रहने वालों को नहीं पुनर्वासित किया. एम्स से दीघा तक नहर पर बन रहे एलिवेटेड रोड. इस सड़क के नीचे रहने वालों को मजबूर कर दिया कि लोग खुद ही हट जाय.यहां लगभग 100 फीट चौड़ी नहर है, जो सासाराम से पटना तक बहती है। दोनों ओर 12 किलोमीटर तक बसी राजधानी. पुल के ऊपर पुल और निचले हिस्से में फोर लेन सड़क.  

कोई टिप्पणी नहीं: