बिहार : रालोसपा के बागी सांसद अरुण कुमार ने नई पार्टी बनाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 जून 2018

बिहार : रालोसपा के बागी सांसद अरुण कुमार ने नई पार्टी बनाई

rlsp-mp-arun-kumar-firm-new-party
पटना 28 जून, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के बागी नेता और जहानाबाद के सांसद डॉ अरुण कुमार ने आज राष्ट्रीय समता पार्टी (सेक्युलर) नाम से एक नई पार्टी गठित कर ली। स्थानीय श्रीकृष्ण स्मारक भवन में संत कबीरदास की जयंती पर आयोजित समारोह में राष्ट्रीय समता पार्टी (सेक्युलर) नाम से एक नई पार्टी के गठन की घोषणा की। हालांकि प्रो. कुमार और रालोसपा विधायक ललन पासवान ने नई पार्टी की सदस्यता ग्रहण नहीं की। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय अलमस्त और प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश बिंद बनाए गए हैं। इस मौके पर सांसद प्रो. कुमार ने कहा कि उनकी लड़ाई समाजवाद का नाटक करके पूंजी उगाही करने वालों से है। उन्होंने कहा कि श्री जार्ज फर्नांडीस, स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर, राममनोहर लोहिया और स्वर्गीय राजनारायण ने जिन मूल्यों तथा सिद्धांतों की राजनीति की है उसे उनके नाम पर राजनीति करने वाले भूल गये हैं लेकिन राष्ट्रीय समता पार्टी सेक्युलर से जुड़े नेता उन मूल्यों और सिद्धांतों पर आज भी कायम है और उसी पर आगे भी चलेंगे ।

प्रो. कुमार ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर आलोचना की और कहा कि प्रदेश में कानून, शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। अपराधी बेलगाम हो गए हैं। पुलिस सिर्फ बालू और दारू में फंसी हुई है। उन्होंने कहा कि बिहार में अंधा राज है और गरीबों को देखने वाला कोई नहीं है। जनता परेशान है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सचेत होना होगा। सांसद प्रो. कुमार ने कहा कि आज शिक्षा और स्वास्थ्य आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है लेकिन सरकार का कोई ध्यान इस पर नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द इसपर ध्यान नहीं देगी तो जनता उसे सबक सिखायेगी। इस मौके पर विधायक ललन पासवान, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय अलमस्त और प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश बिंद के अलावा वरिष्ठ नेता विज्ञान स्वरूप, मेजर अमर सिंह चौहान, कुमारी ज्योति, गौतम कपूर चंद्रवंशी, विद्यापति चौधरी, मो. खुर्शीद आलम और चितरंजन कुमार उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: