मास्को , 13 जून, विश्व कप की मेजबानी कर रहे रूस के फुटबाल समुदाय ने खेल के हितधारकों और दुनियाभर के प्रशंसकों से ‘‘ नकारात्मक बातों ’’ को छोड़ कर कल से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में उनका साथ देने की अपील की हैं। रूस फुटबाल संघ के महानिदेशक अलेक्जेंडर अलीव ने दुनियाभर के फुटबाल प्रशंसकों से ‘‘ कुछ नकारात्मक टिप्पणियों ’’ को नजरअंदाज करने की अपील की। अलीव से जब एक स्थानीय अखबार में छपी नकारात्मक टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा , ‘‘ मैं उस पर को प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं। विश्व कप ट्रर्नामेंट शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। यह एक महत्वपूर्ण आयोजन है और इस तरह की चीजों को भूल जाओ। ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ इस समय कोई टिप्पणी करना सहीं नहीं। चलिए एकजुट होकर विश्व कप के शानदार आयोजन में साथ दे। उम्मीद करते है कि रूस की टीम इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करेगी। ’’ कुछ दिन पहले मास्को के एक विश्वविद्यालय के छात्रों ने परिसर में फैन जोन ( फुटबाल प्रशंसकों के लिए जगह) बनाने का विरोध किया था। रूस के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी अलेक्जेंडर केरझाकोव ने कहा कि चार साल में एक बार होने वाले इस टूर्नामेंट से रूस के लिए अपनी छवि को और सुधारने का मौका होगा। उन्होंने कहा , ‘‘ रूस के पास दूनिया को यह दिखाने का एक और मौका है कि हम मेहमाननवाजी के मामले में किसी से कम नहीं। यह दुनिया का सबसे का सबसे खूबसूरत देश है। हम बहुराष्ट्रीय और बहु जातीय देश है। ’’ रूस की टीम के प्रदर्शन के नजरिये से देखें तो बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं दिखती हैं। वह रैंकिंग के नजरिये से टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम है और पिछले सात मैचों में जीत दर्ज करने में नाकाम रही है। रूस के 90 मैच खेलने वाले 35 साल के इस फुटबाल खिलाड़ी को हालांकि टीम से उम्मीदें है। उन्होंने कहा , ‘‘ रूस के प्रदर्शन के बारे में बात करें तो मैं इस बात को लेकर आश्चस्त हूं कि वे शानदार प्रदर्शन करेंगे। उनके पास अगले दौर में जाने का मौका है। ’’
बुधवार, 13 जून 2018

रूस की अपील, नकारात्मत बातों को छोड़ विश्व कप पर ध्यान दे
Tags
# खेल
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें