सिसोदिया का उपराज्यपाल से आग्रह, कम से कम ईद पर तो मिल लीजिए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 16 जून 2018

सिसोदिया का उपराज्यपाल से आग्रह, कम से कम ईद पर तो मिल लीजिए

sisodia-appeal-to-lg-meet-on-ed
नई दिल्ली, 16 जून, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोग त्योहारों पर दुश्मनी भुला देते हैं और उन्होंने ईद के मौके पर आप के धरनारत मंत्रियों को बातचीत करने के लिए आमंत्रित करने का आग्रह किया। सिसोदिया ने एक ट्वीट में बैजल को ईद की बधाई दी और कहा, "हम राजभवन में पिछले पांच दिनों से बैठे हुए हैं। ईद मिलन के मौके पर तो हमें मिलने के लिए बुलाइए।" सिसोदिया ने कहा, "मैं चार दिनों से उपवास पर हूं। होली, दिवाली और ईद के मौके पर लोग अपने दुश्मनों को भी बधाई देते हैं।" बैजल ने इसके पहले दिल्ली की जनता को बधाई दी और कहा कि यह त्योहार भाईचारगी को मजबूत करता है और सांप्रदायिक सद्भाव, एकता और शांति के संबंधों को गहरा बनाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: