द कोरिया ने ट्रंप और किम के बीच बैठक को सराहा, ‘सदी की वार्ता’ बताया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 13 जून 2018

द कोरिया ने ट्रंप और किम के बीच बैठक को सराहा, ‘सदी की वार्ता’ बताया

south-korea-appreciate-kim-trump-talk
सोल , 12 जून, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की आज ऐतिहासिक शिखर वार्ता की दक्षिण कोरिया ने सराहना की और स्थानीय मीडिया ने इसे ‘ सदी की वार्ता ’’ करार दिया। सिंगापुर में ट्रंप और किम के हाथ मिलाने और गर्म जोशी से एक दूसरे का अभिवादन करने की तस्वीरें आने के बाद सोल ने इस पर उत्साही प्रतिक्रिया दी और प्योंगयांग के साथ एक नई शुरूआत की उम्मीद जताई।  दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई - इन ने कहा कि हमें उम्मीद है कि वार्ता कामयाब होगी और यह पूर्ण परमाणु निरस्त्रकरण और शांति लेकर आएगी तथा दोनों कोरियाई देशों के बीच और अमेरिका के साथ रिश्तों का एक नया दौर शुरू करेगी।  मून की किम के साथ बैठक ने सिंगापुर शिखर वार्ता का रास्ता तैयार किया था। वह राष्ट्रपति आवास ‘ ब्लू हाउस ’ में अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ शिखर वार्ता का सीधा प्रसारण देख रहे थे। उन्होंने मुस्कुरा कर इसकी सराहना की।  उनके दफ्तर ने कहा कि वार्ता के उत्साह में उन्हें रातभर नींद नहीं आई। 

कोई टिप्पणी नहीं: