दंपति ने बच्चे का नाम रखने के लिए कराया मतदान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 18 जून 2018

दंपति ने बच्चे का नाम रखने के लिए कराया मतदान

voting-to-take-name-in-nagpur
नागपुर , 18 जून, महाराष्ट्र में एक दंपति ने अपने नवजात बच्चे का नाम रखने के लिए अपने परिजनों , मित्रों और रिश्तेदारों के बीच मतदान कराया।  गोंदिया जिले के मिथुन और मानसी बांग ने पांच अप्रैल को जन्मे बच्चे के नाम पर फैसला करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने मतदाता के रूप में परिजनों , मित्रों और रिश्तेदारों द्वारा 15 जून को ‘‘ मतदान ’’ कराया।  दरअसल परिजनों और रिश्तेदारों ने बच्चे के लिए तीन नाम का सुझाव दिया था और दंपति ने नाम पर फैसले के लिए ‘‘ मतपत्र ’’ का प्रयोग किया जिसमें सुझाव वाले तीनों नाम मौजूद थे।  खास बात यह है कि कार्यक्रम में मौजूद लोगों में पूर्व सांसद नाना पटोले भी शामिल थे जिनके इस्तीफे के कारण 28 मई को गोंदिया में उपचुनाव कराया गया था।  मिथुन ने कहा कि बच्चे के लिए तीन नाम यक्ष , युवान और यौविक का सुझाव मिला था लेकिन नाम को लेकर असमंजय में थे। इसलिए हमने मतपत्र की मदद से नाम पर फैसले करने के बारे में सोचा। उन्होंने कहा कि कुल 192 वोट पडे़ और युवान को अधिकतम 92 वोट मिले जिसके बाद बच्चे का नाम युवान रखा गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: