जनता की भलाई के लिए हमने वो सब किया जिसके लिए हमें चुना था : शिवचरण गोयल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 26 जून 2018

जनता की भलाई के लिए हमने वो सब किया जिसके लिए हमें चुना था : शिवचरण गोयल

work-for-people-done-shiv-charan-goyal
नई दिल्ली।(अशोक कुमार निर्भय)  मोतीनगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक शिवचरण गोयल ने अपने पंजाबी बाग कार्यालय में अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान कराये गए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। रिपोर्ट कार्ड का विमोचन करते हुए विधायक शिवचरण गोयल ने कहा कि मेरे क्षेत्र में लगभग सभी समस्याएं समाप्त हो गई है और कुछ एक रह गयी हैं उनपर तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में बना आचार्य भिक्षु अस्पताल दिल्ली का सर्वश्रेष्ठ अस्पताल बन गया है। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यभार संभालने के बाद हमने सबसे पहले उन कार्यों को चुना जो वर्षों से पिछली सरकारों की नाकामी के चलते नहीं हो रहे थे जबकि जनता की मांग थी की उन्हें राहत प्रदान की जाये ऐसे में बारात घर बना कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया गया। सबको स्वच्छ पीने का पानी मिले इसके लिए आर ओ पानी का प्लांट लगाया गया। 16 करोड़ ी लागत से बिजली के तारों और ट्रांसफार्मरों को बदल कर उनकी क्षमता बढ़ा कर 1000 किलोवाट कर दी गयी आज क्षेत्र में बिजली की कोई समस्या नहीं है। सबसे बड़ा काम हमने मोतीनगर नाले में दवाइयों का छिड़काव कराकर सफाई करवाई जिससे क्षेत्र मच्छरों से मुक्त हो गया है। उन्होंने कहा कि हमने  वर्ल्डक्लास का स्किल सेंटर बनाकर रोजगार के अवसर प्रदान किये हैं। अम्बेडकर विश्वविधालय की स्थापना और स्कूलों में कमरों और व्यवस्थाओं को बढाकर हमने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा काम किया है। कर्मपुरा से जखीरा को जाम मुक्त कराया और अतिक्रमण हटाकर रोड को चौड़ा करने काम हमारी 36 महीनों की बड़ी उपलब्धि है। स्वच्छता को आगे बढ़ाते हुए हमने 1000 सीटों के शौचालय का निर्माण कराकर जनता को समर्पित किया है। मोतीनगर विधानसभा में 100 करोड़ की लागत से सड़कों,गलियों और नालियों को बनाकर पानी भराव की समस्या से क्षेत्रवासियों को निजात दिलायी है।  फुट ओवर ब्रिज,स्ट्रीट लाईट,हैलोजन लाईट लगवायी हैं ताकि प्रकाश व्यवस्था अच्छी हो और क्राइम कम हो सके।उन्होंने कहा कि रमारोड पर जलभराव की समस्या से जनता को निजात दिलाकर हमने अपने घोषणा पत्र को पूरा किया है। विधायक शिवचरण के कहा कि अभी भी बहुत कुछ करना है जिसके लिए मैं खुद जनता से सीधे संवाद करके सुझाव ले रहा हूँ।उन्होंने जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सब कार्य जनता के आपार विश्वास और प्रेरणा के बिना संभव नहीं थे मुझे जनता ने प्यार और सहयोग दिया है जिसके चलते मैं जनता का आभारी हूँ और विश्वास दिलाता हूँ की आगे भी विकास कार्य निरंतर चलते रहेंगे। उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी को कदम कदम पर रोका गया किन्तु जनता की भलाई के लिए हमने वो सब किया जिसके लिए हमें चुना था। इस मौके पर आम आदमी पार्टी वार्ड -101 के अध्यक्ष अमरजीत सोढ़ी,वरिष्ठ नेता श्रीमती रीटा शर्मा समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: