यासीन मलिक हिरासत में, मीरवाइज नजरबंदी में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 जून 2018

यासीन मलिक हिरासत में, मीरवाइज नजरबंदी में

yasin-malik-arrested
श्रीनगर , दो जून, अलगाववादी संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के नेता मोहम्मद यासीन मलिक को यहां उसके आवास से हिरासत में लिया गया वहीं हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के नेता मीरवाइज उमर फारूख को आज नजरबंद किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कल एक युवक की सीआरपीएफ के वाहन से कथित तौर पर टकराने से मौत हो गई थी और इस घटना के विरोध में रैली निकालने से रोकने के लिए ऐहतियात के तौर पर अलगाववादी नेताओं को हिरासत में लिया गया है। मलिक को मैसूमा स्थित उसके आवास से हिरासत में ले कर कोठी बाग पुलिस थाने ले जाया गया वहीं मीरवाइज को उसके आवास में नजरबंद किया गया है। हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी नजर बंद चल रहे हैं।  तीनों नेताओं ने कैसर भट (21) की मौत के विरोध में आज घाटी में बंद का आह्ववान किया था।  श्रीनगर के नौहट्टा में जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद झड़पें हुई थी। प्रदर्शनकारियों ने सीआरपीएफ के एक वाहन पर हमला किया था और इस दौरान भट तथा एक अन्य युवक वाहन से टकरा गए थे। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां भट की मौत हो गई थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: