जौनपुर के अरुण बने स्विस बैंक के निदेशक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 23 जुलाई 2018

जौनपुर के अरुण बने स्विस बैंक के निदेशक

arun-singh-become-swiss-bank-director
जौनपुर, 22 जुलाई, उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के हुसेनाबाद निवासी अरुण कुमार सिंह विश्व के सबसे बड़े ग्लोबल बैंक यूबीएस (स्विस बैंक) में निदेशक पद पर नियुक्त किए गए हैं। सिंह अमेरिका, इंग्लैंड, सिंगापुर, इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड, वियतनाम, दुबई, नेपाल, फिलीपींस सहित कई देशों में कार्य कर चुके हैं। इससे पहले जेनसार, पेरोट, यूटीवा, लुमाता व थिकसिस में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह प्रोजेक्ट मैनमेंट, सर्विस, टेक्निकल क्षेत्र में विश्व के सर्वाधिक महत्वपूर्ण सर्टिफिकेट ओरिकल कारपोरेशन अमेरिका, प्रिंस 2 व आईटीआईएल से प्राप्त कर चुके हैं। अरुण सिंह बदलापुर स्थित सल्तनत बहादुर पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. लाल साहब सिंह के कनिष्ठ पुत्र हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: