बिहार : बिशप घोषणा के एक साल 20 जुलाई को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 जुलाई 2018

बिहार : बिशप घोषणा के एक साल 20 जुलाई को

bishop-announcement-one-year
बेतिया। बेतिया धर्मप्रांत के बिशप की घोषणा 22 जुलाई 2017 को रोम में रहने वाले संत पापा फ्राँसिस के द्वारा की गयी। कुछ ही दिनों के बाद 22 जुलाई आ जाएगा। ईसाई धर्मी बेतिया धर्मप्रांत का बिशप पीटर सेबास्टीन गोबियस काे बधाई देंगे। बताते चले कि उनकी जन्म 8 फरवरी 1955 को मैंगलोर के होसाबेट्टु, होस्पेट में हुआ था। हाई स्कूल की शिक्षा के बाद भागलपुर धर्मप्रांतीय पुरोहित बनने के लिए उन्होंने भागलपूर के संत जोन रीजिनल माईनर सेमिनरी में प्रवेश किया।  उन्होंने सन् 1975 में राँची के संत अल्बर्ट कॉलेज और 1975 से 1978 तक पश्चिम बंगाल के बार्रेकपोर स्थित मोर्निंग स्टार कॉलेज में दर्शनशास्त्र की पढाई की तथा 1979 से 1983 तक राँची के संत अल्बर्ट कॉलेज में ईशशास्त्र की पढ़ाई की। 9 दिसम्बर 1983 को भागलपुर धर्मप्रांतीय पुरोहित के रुप में उनका पुरोहिताभिषेक हुआ। उन्होंने सहायक पल्ली परोहित के रुप में दामूरहाट पल्ली में एक वर्ष की सेवा प्रदान की उसके बाद पल्ली परोहित के रुप में दामूरहाट पल्ली को 1984 से 1988 तक अपनी सेवा दी। 1988 से 1997 तक महेशमुंडा पल्ली में पल्ली पुरोहित और 2009 से लेकर 2017 तक संत क्लारा पल्ली, दाकाइता के पल्ली पुरोहित के रुप में अपनी सेवा दी और 2013 से 2017 तक वे भागलपुर धर्मप्रांत के विकर जेनरल का पद भार संभाला। पटना महाधर्मप्रांत के क्षेत्र से बाहर हुए बेतिया धर्मप्रांत को सन् 1998 में घोषित किया। जिसका क्षेत्र 10,689 वर्ग किलोमीटर है इस धर्मप्रांत में 14,594,534 निवासियों की आबादी है, जिनमें से 5996 काथलिक हैं। धर्मप्रांत में 13 पल्लियां हैं जिनमें 55 पुरोहित (19 धर्मप्रांतीय और 36 धर्मसंधी), 43 धर्म बंधुगण, 133 धर्मबहनें और 15 मेजर सेमीनरी में अध्ययन कर रहे हैं। 27 जून 1998 को विक्टर हेनरी ठाकुर बेतिया धर्मप्रांत के प्रथम धर्माध्यक्ष नियुक्त हुए थे। 13 जुलाई 2013 को बेतिया से धर्माध्यक्ष विक्टर हेनरी ठाकुर का स्थानांतरण रायपुर में हुआ और वहाँ वे रायपुर महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष बनें। 13 जुलाई 2013 से बेतिया धर्मप्रात में धर्माध्यक्ष का पद खाली था। बेतिया धर्मप्रांत के प्रशासक के रूप में फादर लौरेंस पास्काल को पद स्थापित कर दिया गया था।अभी फादर लौरेंस पास्कल आराम फरमा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: