मधुबनी : ड्राईविंग लाईसेंस और आॅनर बुक स्मार्ट कार्ड में बदलेगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 जुलाई 2018

मधुबनी : ड्राईविंग लाईसेंस और आॅनर बुक स्मार्ट कार्ड में बदलेगा

driving-license-owner-book-will-change-in-smart-card
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 13, जुलाई 18, परिवहन विभाग बिहार एवं जिला पदाधिकारी मधुबनी के निदेष के आलोक में वैसे सभी वाहन क्रेतागण एवं ड्राईविंग लाईसेंसधारी जिनके पास अब तक पेपर मोड(पुराना वाला) आॅनर बुक या ड्राईविंग लाइसेंस है,वे नियमानुसार जिला परिवहन कार्यालय,मधुबनी के काउंटर से स्मार्ट कार्ड(प्लास्टिक कोटेड) वाला आॅनर बुक या ड्राईविंग लाईसंेस प्राप्त कर सकते है। इस संबंध में श्री सुजीत कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी ने बताया कि विभागीय निदेषानुसार पुराना पेपर मोड वाला आॅनर बुक या ड्राईविंग लाइसेंस के बदले स्मार्ट कार्ड वाला आॅनर बुक या ड्राईविंग लाईसेंस का उपयोग करना है। जिसके लिए विभाग द्वारा वैसे सभी वाहन मालिकों का आॅनर बुक और ड्राईविंग लाइसेंस तैयार किया गया है, जिनका पेपर मोड वाला है। उन्होंने कहा कि सभी ड्राईविंग लाईसेंसधारी/वाहन स्वामी नियमानुसार अपना आॅनर बुक और ड्राईविंग लाइसेंस(स्मार्ट कार्ड वाला) जिला परिवहन कार्यालय के काउंटर से नियमानुसार प्राप्त कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: