ऋषिकेश, 26 जुलाई, उत्तराखंड में श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस पहली बार अति आधुनिक तकनीक ड्रोन कैमरे का सहारा लेगी। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक(कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने यहाँ एक पत्रकार वार्ता में कहा कि सावन माह में यहाँ जुटने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस पहली बार ड्रोन कैमरे से असमाजिक तत्वों पर नजर रखेगी। उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले के लिए प्रदेश के चार जिलों, हरिद्वार, देहरादून, टिहरी और पौड़ी, में नियमित पुलिस के साथ ही अतिरिक्त रूप से सात हजार पुलिस कर्मी तैनात किए जा रहे हैं जबकि निगरानी के लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर क्लोज सर्किट कैमरे अलग से लगाये गए हैं। इससे पहले कुमार ने ऋषिकेश, रामझूला, लक्षमण झूला क्षेत्र में नीलकण्ठ ड्यूटी पर तैनात होने वाले 187 दारोगाओं , पुलिस निरीक्षकों , पुलिस उपाधीक्षकों , अपर पुलिस अधीक्षकों को कर्तव्य निर्वहन को ओर बेहतर करने के टिप्स दिए और उन्हें समझााया कि कांवड़ यात्रियों को सम्मान सहित सहयोग करें और उपद्रवियों से सख्ती से निपटें।
गुरुवार, 26 जुलाई 2018
कांवड यात्रा पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जायेगी
Tags
# उत्तराखंड
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें